Navratri puja thali decoration: नवरात्रि (Navratri 2022) का पावन पर्व 26 सितंबर से शुरू हो रहा है. जो कि लगातार 9 दिनों तक मनाया जाएगा. इस दौरान पूरे नौ दिन धूमधाम से मां दुर्गा ( Maa Durga) के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है. मान्यतानुसार नवरात्रि में मां दुर्गा की सच्चे मन से पूजा करने से व्यक्ति का कल्याण होता है.

यह भी पढ़ें: नवरात्रि में पान के पत्तों के करें ये अचूक उपाय, मां दुर्गा हर लेंगी सारे कष्ट

कई लोग ऐसे होते हैं जिनको नवरात्रि (Tips to Decorate Navratri Puja Thali) में पूजा के लिए थाली सजाने का बहुत शौक होता है. वे प्रत्येक नवरात्रि में थाली को एक नये तरह से सजाते हैं और चंदन, फूल और रोली अक्षत रखने के लिए प्रयोग होने वाली थाली (How to Decorate Puja Thali) को भी खास बना देते हैं. तो हम आपके लिए लेकर आएं है थाली सजाने के कुछ तरीके, जिनके जरिए आप नवरात्रि में पूजा की थाली को सजा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Navratri Decoration: नवरात्रि में ऐसे सजाएं मंदिर, मिलेगी मां दुर्गा की विशेष कृपा

1.सिरेमिक से सजाएं 

यदि आपको ड्रॉइंग सही तरीके से आती है. तो आप सिरेमिक से भी थाली सजा सकते हैं. डिजाइन नेट से निकालने के बाद उसे अलग-अलग कलर के सिरेमिक रंगों से सजाना एक विकल्प हो सकता है.

2.गोटा और मिरर 

यदि आप मिरर और गोटा के कांबिनेशन से थाली सजाते हैं. तो यह अधिक सुंदर लगेगी. गोटा और मिरर को आप थाली के किनारे में लगाएं .गोटे के साथ मिरर का प्रयोग बहुत सुंदर दिखता है. अलग-अलग कटोरियों के आसपास भी मिरर लगाकर सजा सकते है.

यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि के अवसर पर हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जान लें इसका महत्व

3.कौड़ी और मौली की सजावट 

पूजा की थाली को मौली और कौडी से भी सजाया जाता है. इस तरह से थाली को सजाने में बहुत समय भी नहीं लगता है न ही सामान. कोई चित्र थाली पर खींचे और फिर उसी पर कौड़ी रखते जाएं.

यह भी पढ़ें: Navratri Special: फलाहार व्रत में शामिल करें ये प्रोटीन फूड की लिस्ट, रहेंगे एनर्जेटिक

4.पेंट और कुंदन 

यदि आपके पास कम समय है तो आप पूजा की थाली को अच्छे से सजाना चाहते हैं. तो थाली को पेंट से मनपसंद रंगों में रंग सकते हैं.

आप इस थाली को बढ़िया बनाने के लिए कुंदन का प्रयोग कर सकते हैं. कुंदन को कलश से लेकर सतिया तक किसी भी शेप में थाली पर सजाएं ये शानदार दिखेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)