Navratri 2022: 26 सितंबर से नवरात्रि (Navratri) शुरू होने वाले हैं, इस दौरान मां दुर्गा (Durga Puja) के नौ रूपों की पूजा का महत्व होता है.नवरात्रि पूजा में पान के पत्तों का भी बहुत महत्व होता है. कहा जाता है कि पान के पत्तों में देवी-देवताओं का वास होता है. नवरात्रि के दिनों में पान के पत्ते (Betel Leaves) का प्रयोग करने से न केवल मनोकामना पूरी होती है बल्कि कई तरह की समस्यओं, जैसे आर्थिक संकट, वैवाहिक जीवन की समस्या, मान- सम्मान की कमी की समस्या आदि से भी छुटकारा मिल सकता है. आपको बस ये ध्यान रखना होगा कि आप जिस समस्या के लिए उपाय कर रहे हैं उसकी विधि सही हो, और ये उपाय एक दिन में एक ही बार करें. तो आइए जानते हैं कि नवरात्रि में पान के पत्ते से कैसे उपाय करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Navratri Decoration: नवरात्रि में ऐसे सजाएं मंदिर, मिलेगी मां दुर्गा की विशेष कृपा

पान के पत्ते के उपाय कैसे करें

1. नवरात्रि के दौरान आने वाले मंगलवार के दिन पान का पत्ता लें और उसमें 11 लौंग और 11 इलायची रखकर उसका बीड़ा बना लें. अब इसे शाम के समय हनुमान मंदिर में बजरंगबली के हाथ में चढ़ा दें. ये काम आपके आर्थिक संकट को दूर कर सकते हैं.

2. व्यापार में घाटा होने पर या नौकरी में संकट मंडराने पर आप नवरात्रि में जितने दिन संभव हो एक पान का बीड़ा मां दुर्गा के मंदिर में चढ़ा दें. कोशिश करें कि यह उपाय शाम के समय ही करें.

3. यदि आपकी कोई ऐसी इच्छा है जो पूरी नहीं हो रही है. तो आप एक पान का पत्ता लें और उस पर दो लौंग रखें और अपने दोनों हाथों से बहते जल में प्रवाहित कर दें. ये उपाय बहुत ही सटीक होता है.

4. सुबह देवी मां की पूजा विधिवत करें और शाम को दीप जलान के बाद पान के पत्ते का उपाय करें. देवी मां को पान के पत्ते पर गुलाब की 11 पंखुड़ियां रख कर उनके चरणों में चढ़ा दें .ध्यान रहे कि पान के पत्ते को पहले देवी मां के चरणों पर रखें और फिर एक-एक कर गुलाब की पंखुड़ियां रखते जाएं और अपनी समस्या या मनोकामना को देवी मां को सुनाते जाएं. ये उपाय आर्थिक संकट से बचाने में बहुत कारगर है.

यह भी पढ़ें: Navratri 2022: नवरात्रि में ‘लौंग’ का क्यों होता है खास महत्व, जानें कारण

5. शायद ही ऐसा कोई हो जो जीवन में तरक्की और सफलता की इच्छा न रखता हो. लेकिन कई बार प्रयासों के बावजूद सफलता हमसे दूर जाती रहती है. ऐसे में आप एक पान का पत्ता लें और उसके दोनों तरफ सरसों का तेल लगा दें, अब इसे नवरात्रि में किसी भी दिन शाम को देवी मां की पूजा में अर्पित करें और जब सोने जाएं तो इस पान के पत्ते को अपने पास रखें. सुबह उठकर इस पान के पत्ते को आप देवी मां के मंदिर के पीछे रख दें.

6. अगर आपके मान-सम्मान में कमी आ रही हो या आपके दुश्मन बढ़ रहे हो तो आप नवरात्रि में सुबह 4 से 6 के बीच मां भुवनेश्वरी और सौभाग्यसुंदरी का ध्यान करें और पान के पत्ते की जड़ को घिसकर उसका तिलक अपने माथे पर लगा लें.

यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि के अवसर पर हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जान लें इसका महत्व

7. यदि आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी आ रही है और घर में क्लेश बढ़ रहा है तो आप नवरात्रि में मंगलवार या शनिवार में से किस एक दिन पान के पत्ते की चिकनी तरफ सिंदूर से जय श्रीराम लिखें और इसे हनुमान जी के मंदिर में ले जा कर बजरंगबली के हाथ में रख दें. ध्यान रहे कि पान के पत्ते को भूल कर भी हनुमान जी के चरण में रखें.

8.अगर आपके ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा हो तो आप नवरात्रि में जितने दिन हो सके, 1 पान के पत्ते पर “ह्रीं” लिखकर मां दुर्गा को अर्पित कर दें. साथ ही नवमी के दिन आप उन पान के पत्तों को अपनी तिजोरी में पर रख दें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.