Navratri 2022: हिन्दू (Hindu) धर्म में नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व है. नवरात्रि का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस वर्ष शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 26 सितंबर से हो रही है. ये नवरात्रि का पर्व 05 अक्टूबर तक रहेगा. नवरात्रि (Temple Decoration in Navratri) के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा (Puja) की जाती है.

यह भी पढ़ें: Navratri 9 days colour: नवरात्रि में किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनने से मां दुर्गा होंगी प्रसन्न, जानें

यदि आप नवरात्रि की शुरुआत से पहले मंदिर (How to Decorate Temple in Navratri) को सजाने की तैयारी में हैं. तो लाइट, फूल और क्राफ्ट की इन सारी चीजों से मंदिर को सजा सकते हैं. इस लेख में हम आपको बताएंगे कैसे करें मंदिर की सजावट.आइए जानते हैं.

1.लाइटिंग हो खास

अगर आप मंदिर को जगमग रोशनी से भर देना चाहते हैं. तो लाइट की लड़ियों से कलाकारी करें. आप मंदिर के चारों तरफ लाइट लगाएं. इसमें आप अलग-अलग रंगों की लाइट लें. पीले,लाल और और नीले रंग के साथ मल्टीकलर की लाइट की लड़ियां भी शानदार लगेंगी. इन लड़ियों की सहायता से बैकग्राउंड पर जय माता दी या शुभलाभ बहुत आकर्षक लगेगा.

यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि के अवसर पर हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जान लें इसका महत्व

2.फूलों से करें सजावट

फूलों से सजावट बहुत खूबसूरत लगती है. साथ ही ये फूल महकते हैं तो पूरा मंदिर सुगंध से भर जाता है. फूलों की रंगोली देखने में बहुत सुन्दर लगती लगती है. ये रंगोली बहुत जल्दी बन जाती है. रंगोली बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ी या फिर गेंदे के छोटे फूलों का प्रयोग कर सकते हैं. फूलों की रंगोली घर फूलों की खूशबू से महक जाता है.

यह भी पढ़ें: Navratri Special: फलाहार व्रत में शामिल करें ये प्रोटीन फूड की लिस्ट, रहेंगे एनर्जेटिक

3.मिट्टी के सामान से सजाएं

मंदिर को सजाने के लिए मिट्टी की लटकन, दीये और बर्तनों की सहायता से मंदिर को खूबसूरत बनाएं. आप पानी के एक खुले बर्तन में भी फूलों की रंगोली बना सकते हैं. जितना बड़ा बर्तन लेंगे. उतना ही डिजाइन खूबसूरत दिखाई देगा. फूलों की रंगोली बनाने के बाद इसके ऊपर दीए या फिर फ्लोटिंग कैंडल भी लगाए जा सकते हैं. ये पूरे मंदिर को जगमग करेगी और दिखने में भी आकर्षक लेगी.

यह भी पढ़ें: Navratri 2022 Samagri List: नवरात्रि के लिए अभी नोट कर लें पूजा सामग्री

4.हैंडीक्राफ्ट से बढ़ाएं शोभा

आप मंदिर की सजावट के लिए हैंडीक्राफ्ट की चीजों की भी मदद ले सकते हैं. टेराकोटा के बने सामान बाजार में इन दिनों में मिल जाते हैं. ये सारे सामान बिल्कुल आसानी से मिल जाएंगे.वैसे इन सारे आइटम्स को आप ऑऩलाइन भी खरीद सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)