Navratri day 4 Wishes, Quotes, Messages in Hindi: नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा का भव्य स्वरूप मां कूष्मांडा की पूजा का विधान है. मां कूष्मांडा (Maa Kushmanda) की महिमा अद्वितीय है. देवी कूष्मांडा रोग विनाशक मानी गई हैं. इनकी पूजा-अर्चना करने से भक्त को गंभीर बीमारियों से राहत मिलती हैं और आरोग्या का वरदान प्राप्त होता है. 29 सितंबर 2022 को मां कूष्मांडा की पूजा होगी. मां कूष्मांडा की पूजा से अजेय रहने का वरदान मिलता है. हिन्दू मान्यता के  अनुसार, जब संसार में चारों ओर अंधियारा छाया था. तब मां कूष्मांडा ने ही अपनी मधुर मुस्कान से ब्रह्मांड की रचना की थी. इसलिए इन्हें सृष्टि की आदि स्वरूपा और आदिशक्ति भी कहते हैं. इस दिन मां कूष्मांडा का आशीर्वाद पाने के लिए भक्त सुबह-सुबह पूजा (Puja) अर्चना करते हैं और व्रत  (Vrat) रखते हैं. आइए इस पावन दिन पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और चाहने वालों को भेजने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देख लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Vinayak Chaturthi 2022: कब है विनायक गणेश चतुर्थी? जानें शुभ मुहूर्त एवं महत्व

1.या देवी सर्वभूतेषु मां स्कंदमाता रूपेण संस्थिता

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै

नमो नम:

नवरात्रि के चौथे दिन की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.

2.माँ की आराधना का ये पर्व है,माँ के नौ रूपों का ये पर्व है,

बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है,भक्ति का दिया दिल में जलाने का ये पर्व है.

आप सब को नवरात्रि की मंगल कामना

  यह भी पढ़ें: Navratri 2022: व्रत में क्यों किया जाता है सेंधा नमक का सेवन? जानें

3. हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना

तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ

चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊ

बन के रोशनी तुम राह दिखा देना.

4.देवी माँ के कदम आपके घर में आयें, आपका जीवन ख़ुशियों से भर जाये

परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें, नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें: Navratri Rules: नवरात्रि के दौरान भूलकर भी न काटे नींबू, वरना आप पर टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़!

5.हे मां मां भटक जाऊं कभी सही राह से तो मुझे सही रास्ता दिखा देना

इस दुनिया में मेरे जो भी हैं बिगड़े काम बना देना

जय मां कूष्मांडा की.

6.आया है मां दुर्गा का त्योहार

आपके परिवार पर सदा कृपा बनाएं रखें,

यही है दुआ हमारी नवरात्रि के पावन अवसर पर.

यह भी पढ़ें: Navratri vrat rule: क्या नवरात्रि के व्रत में कॉफी पी सकते हैं?

7.भक्तो के दुःख दूर भगाये,

उनको अपार सुख दे जाती है,

मन जो जो मां दुर्गा को बसाये,

उसकी हर तम्मना पूरी हो जाए.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.