Nag Panchami 2023 Puja Vidhi In Hindi: सावन महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर नाग पंचमी मनाई जाती है. इस साल नाग पंचमी का यह पावन पर्व 21 अगस्त 2023 को मनाया जाने वाला है. नाग पंचमी (Nag Panchami 2023 Puja Vidhi) के शुभ अवसर पर भगवान शिव की गले की शोभा बढ़ाने वाले नाग देवता की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है. मान्यतानुसार, इस दिन विधि विधान से नाग देवता की पूजा करने से सांपों के डसने के भय से मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही जीवन की सभी समस्याएं भी समाप्त हो जाती हैं. इस दिन नाग देवता की आराधना करने से भक्तों को उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. तो चलिए जानते हैं कि नाग पंचमी पर किस विधि से पूजा नाग देवता की पूजा करना कल्याणकारी माना गया है.

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2023 Facts: पितृपक्ष कब से शुरु हो रहा है? जान लें तारीख और गया में पिंडदान का विशेष महत्व

नाग पंचमी का महत्व

हिंदू धर्म में नाग पंचमी (Nag Panchami 2023 Puja Vidhi) का विशेष महत्व माना गया है. मान्यता है कि इस दिन विधि विधान से नाग देवता की पूजा करने वाले व्यक्ति को कभी भी सांप से काटे जाने का भय नहीं सताता है व इसके साथ साथ उसके जीवन में आने वाली समस्त समस्याएं धीरे धीरे दूर होने लगती हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. इस दिन नाग देवता के दर्शन करना भी बहुत ही शुभ माना गया है.

यह भी पढ़ें: RakshaBandhan 2023: भूलकर भी न खरीदें ऐसी राखी, भाइयों की उम्र पर पड़ सकता है असर!

नाग पंचमी पूजा विधि

1- नाग पंचमी (Nag Panchami 2023 Puja Vidhi) के दिन सूर्योदय से पहले उठना चाहिए.

2- इसके बाद स्नान करने के बाद शिव जी के साथ-साथ नाग देवता की पूजा करनी चाहिए.

3- इस दिन नाग देवता की पूजा में फल, फूल, मिठाई और दूध को अवश्य शामिल करना चाहिए.

4- कुंडली में कालसर्प दोष या फिर राहु-केतु से संबंधित दोष से पीड़ित लोगों को नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा जरूर करनी चाहिए.

5- नाग पंचमी (Nag Panchami 2023 Puja Vidhi) के दिन तांबे के लोटे से नाग देवता की मूर्ति को दूध और जल चढ़ाना चाहिए.

6- संभव हो तो मंदिर में चांदी का नाग-नागिन का जोड़ा रखकर उसका पूजन-अभिषेक करना बहुत ही कल्याणकारी माना गया है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)