Masik Durga Ashtami Vrat Katha in Hindi: प्रत्येक महीने में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को दुर्गाष्टमी का व्रत किया जाता है. इस समय फाल्गुन माह का शुक्ल पक्ष चल रहा है. फाल्गुन माह में मासिक दुर्गाष्टमी 27 फरवरी को है. मासिक दुर्गाष्टमी के दिन मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना होती है और उनके लिए पूरे दिन का व्रत करते हैं. मान्यता है कि मासिक दुर्गाष्टमी के दिन जो इंसान व्रत करता है और कथा सुनता है. उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और साथ ही जीवन के कष्ट दूर होते हैं. इसके साथ ही घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है. चलिए जानते हैं मासिक दुर्गाष्टमी की कथा के बारे में.

यह भी पढ़ें: Skand Shashthi 2023 Date: इस दिन रखा जाएगा स्कंद षष्ठी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

मासिक दुर्गाष्टमी व्रत कथा (Masik Durga Ashtami Vrat Katha)

पौराणिक कथाओं के मुताबिक, प्राचीन समय में धरती पर असुर अधिक शक्तिशाली हो गए थे और वे स्वर्ग पर चढ़ाई करने लगे. उन्होंने कई देवताओं का वध किया और स्वर्ग में तबाही मचा दी. इन सब में अधिक शक्तिशाली असुर महिषासुर था. तब महिषासुर का अंत करने के लिए भगवान विष्णु, भगवान शिव और भगवान ब्रह्मा ने शक्ति स्वरूप देवी दुर्गा को बनाया. सभी देवता ने मां दुर्गा को हथियार प्रदान किए. फिर इसके बाद मां दुर्गा ने पृथ्वी पर अवतरित हुई और असुरों का वध किया. मां दुर्गा ने महिषासुर की सेना के साथ युद्ध किया और अंत में उसे मार दिया. उसी दिन से दुर्गा अष्टमी का पर्व की शुरुआत हुई.

यह भी पढ़ें: Shaniwar Upay: शनिवार के दिन करें ये उपाय, भगवान शनिदेव होंगे प्रसन्न

मासिक दुर्गाष्टमी शुभ मुहूर्त (Masik Durgashtami 2023 Shubh Muhurat)

फाल्गुन माह में 27 फरवरी 2023 दिन सोमवार को दुर्गाष्टमी व्रत किया जाएगा. दुर्गाष्टमी  तिथि की शुरुआत 26 फरवरी 2023 दिन रविवार को रात्रि 4:40 पर होगी और इस तिथि का समापन इसके अगले दिन 27 फरवरी 2023 दिन सोमवार को रात्रि 3:00 बजे होगा.

यह भी पढ़ें:  Holi Upay In Hindi: होली पर करें ये खास उपाय, कष्ट होंगे खत्म आएगी सुख-समृद्धि!

दुर्गाष्टमी का महत्व (Masik Durga Ashtami Importance)

दुर्गाष्टमी के दिन व्रत रखा जाता है. ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं. इस अवसर पर पूजा करने से इंसान की सभी मनोकामना पूरी होती है. इस दिन लोग दिव्य आशीर्वाद को प्राप्त करने के लिए व्रत भी रखते हैं. मान्यता है कि दुर्गाष्टमी के दिन पूजा और व्रत करने से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है. ऐसा कहा जाता है कि दुर्गा अष्टमी व्रत करने से घर में खुशहाली और सुख समृद्धि आती हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.