हिंदू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का काफी महत्व है. जन्माष्टमी को लोग धूम-धाम से मनाते हैं. इस बार जन्माष्टमी का त्यौहार अगस्त महीने में मनाया जा रहा है. वहीं, इस बार ये दो दिन मनाया जाएगा. जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के जन्म का महोत्सव मनाया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि, भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी की तिथि पर हुई थी. ऐसे में ये 18-19 अगस्त को ऐसा अवसर आ रहा है.

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2022: कौन थे भगवान श्रीकृष्ण के पहले गुरु?

गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो,

राधा – रमण हरी गोपाल बोलो,

गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो

गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो,

जै – जै श्याम

राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम…

ओ री ओ मोसे मोरा श्याम रूठा

यह भी पढ़ें: Tera Kisne Kiya Shringar Lyrics: ‘तेरा किसने किया श्रृंगार’ भजन के हिंदी लिरिक्स

कहे मोरा भाग फूटा,

कहे मैने पाप धोए,

आँसुवान बीज बोए

च्छूप-च्छूप मीयर्रा रोए,

दर्द ना जाने कोई

जै – जै श्याम

राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम…

विष का प्याला पीना पड़ा है,

मारकर भी मोहे जीना पड़ा है,

नैन मिलाए गिरधर से

गिर गई जो अपनी ही नज़र से,

रो-रो नैना खोए ।

यह भी पढ़ें: Nand Ke Aanand Bhayo Lyrics:’नन्द के आनंद भयो’ गीत के हिंदी लिरिक्स

च्छूप-च्छूप मीयर्रा रोए

दर्द ना जाने कोई,

जै – जै श्याम

राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम…

गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो,

राधा-रमण हरी गोपाल बोलो,

गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो

गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो,

जै – जै श्याम

राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम.