Tera Kisne Kiya Shringar Sanware Lyrics in Hindi: देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami 2022 date) का पर्व बहुत धूम धाम के साथ मनाया जाता है. भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिवस को जन्माष्टमी के नाम से जाना जाता है. भाद्रपद के महीने की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. इस बार अष्टमी तिथि 18 अगस्त और 19 अगस्त (janmashtami kab hai 2022 ) दोनों दिन पड़ रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई जगह कुछ लोग 18 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मना रहे हैं. वहीं, 19 अगस्त को भी कई जगह पर ये त्योहार मनाया जाएगा.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2022) के दौरान जगह-जगह कृष्ण झांकी सजती हैं. इसके अलावा लोग मंदिर और घरों में भजन-कीर्तन करते हैं. जन्माष्टमी के दिन लोग ‘तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे’ भजन को अधिक गाते या सुनते है. यहां हम आपको बताएंगे ‘तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे’ (Tera Kisne Kiya Shringar Sanware Lyrics in Hindi) भजन के हिंदी लिरिक्स.

Tera Kisne Kiya Shringar Sanware Lyrics in Hindi-

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे,

तू लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे.

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे,

तू लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे.

मस्तक पर मलियागिरी चन्दन,

केसर तिलक लगाया

मोर मुकुट कानो में कुण्डल,

इत्र खूब बरसाया

महकता रहे यह दरबार सांवरे,

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे ॥

बागो से कलियाँ चुन चुन कर,

सुन्दर हार बनाया

रहे सलामत हाथ सदा वो,

जिसने तुझे सजाया

सजाता रहे वो हर बार सांवरे

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे ॥

बोल सांवरे बोल तुम्हे मैं,

कौन सा भजन सुनाऊँ

ऐसा कोई राग बतादे,

तू नाचे मैं गाऊं

नचाता रहूँ मैं, हर बार सांवरे,

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे ॥

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे,

तू लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे,

तू लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे.