Nand Ke Aanand Bhayo Bhajan Lyrics: देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami 2022 date) का पर्व बहुत धूम धाम के साथ मनाया जाता है. भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिवस को जन्माष्टमी के नाम से जाना जाता है. भाद्रपद के महीने की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. इस बार अष्टमी तिथि 18 अगस्त और 19 अगस्त (janmashtami kab hai 2022 ) दोनों दिन पड़ रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई जगह कुछ लोग 18 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मना रहे हैं. वहीं, 19 अगस्त को भी कई जगह पर ये त्योहार मनाया जाएगा. 

 यह भी पढ़ें: Achyutam Keshavam Song Lyrics In Hindi: ‘अच्चुतम केशवं’ गाने के हिंदी लिरिक्स

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2022) के दौरान जगह-जगह कृष्ण झांकी सजती हैं. इसके अलावा लोग मंदिर और घरों में भजन-कीर्तन करते हैं. जन्माष्टमी के दिन लोग ‘नन्द के आनंद भयो’ भजन को अधिक गाते या सुनते है. यहां हम आपको बताएंगे ‘नन्द के आनंद भयो’ भजन के हिंदी लिरिक्स.

 यह भी पढ़ें: Mere Kanha Bhajan Lyrics in Hindi: जुबिन नौटियाल के गाने ‘मेरे कान्हा’ के लिरिक्स 

‘नन्द के आनंद भयो’ गीत के हिंदी लिरिक्स 

हे आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की

नन्द के आनंद भयो, जय कनैया लाल की (2)

हे ब्रज में आनंद भयो, जय यशोदा लाल की

नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की (2)

जय हो नन्द लाल की, जय यशोदा लाल की

गोकुल के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की (2)

हे आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की

गोकुल के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की (2)

जय यशोदा लाल की, जय हो नन्द लाल की

हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की (2)

जय हो नन्द लाल की, जय यशोदा लाल की

हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की

हे आनंद उमंग भयो, जय कन्हैया लाल की

हे कोटि ब्रह्माण्ड के, अधिपति लाल की

हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की (2)

जय हो नन्द लाल की, जय यशोदा लाल की

हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की

हे आनंद उमंग भयो, जय कन्हैया लाल की (2)

हे गौएँ चराने आये, जय हो पशुपाल की

नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की (2)

जय हो नन्द लाल की, जय यशोदा लाल की

हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की

हे आनंद उमंग भयो, जय कन्हैया लाल की (2)

पूनम के चन्द्र जैसी, सोभा हे पालकी

हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की

हे आनंद उमंग भयो, जय कन्हैया लाल की

गोकुल में आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

हे आनंद उमंग भयो, जय कन्हैया लाल की (2)

ये भक्तों के आनंद कन्द, जय यशोदा लाल की

हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की (2)

जय यशोदा लाल की, जय हो गोपाल की

नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की (2)

आनंद से बोलो सब, जय हो ब्रज लाल की

हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की (2)

जय हो ब्रज लाल की, पावन प्रतिपाल की

हे नन्द के आनंद भयो, जय हो नन्द लाल की (2)

श्री कृष्ण कन्हेइया लाल की जय.