Last Words of Jesus Christ: 7 अप्रैल के दिन गुड फ्राइडे का पर्व मनाया जाएगा. इसे गुड फ्राइडे के अलावा ब्लैक फ्राइडे, होली फ्राइडे या ग्रेट फ्राइडे भी कहते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, रोम साम्राज्य के क्रूर शासक ने राजद्रोह के आरोप में प्रभु यीशू यानी ईसा मसीह को सूली पर लटका दिया था. इसके बाद ईसा मसीह ने शुक्रवार के दिन अपने प्राण त्यागे थे. ईसा मसीह की याद में क्रिश्चियन समाज के लोग गुड फ्राइडे मनाते हैं. ईसा मसीह ने अपने पूरे जीवन मानवता के साथ बसर किया और अंत में उन्हें बहुत बुरी मौत नसीब हुई लेकिन वो दुनिया के लिए मिसाल बने. चलिए आपको बताते हैं कि ईसा मसीह के आखिरी शब्द क्या थे?

यह भी पढ़ें: Good Friday School Holiday: गुड फ्राइडे के दिन स्कूलों में छुट्टी होगी या नहीं? जाने लें डिटेल्स

क्या थे ईसा मसीह के अंतिम शब्द? (Last Words of Jesus Christ)

ईसा मसीह ने अपने जीवन को मानव सेवा में लगा दिया ता. उन्होंने लोगों को दया, प्रेम, भाईचारे की सीख दी और बुरे कामों को त्यागने की प्रेरणा दी. ईसा मसीह एक महापुरुष थे जिन्होंने लोगों को हमेशा अच्छी बातें सिखाईं. येरुशलम में ईसा मसीह की उनके व्यवहार के कारण लोकप्रियता बढ़ने लगी थी. लोग उन्हें ईश्वर का पुत्र कहते थे. ईसा मसीह ने लोगों को प्रेरित किया और झूठ, अंधविश्वास, आडंबर, रूढ़िवादी सोच से बाहर निकालने में मदद की. लेकिन कुछ लोगों की नजरों में वो खटकते थे और अंत में उन्हें सूली पर चढ़ा दिया गया था. ईसा मसीह के आखिरी शब्द थे, ‘हे ईश्वर, तुम इन लोगों को माफ कर देना क्योंकि ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं. मैं अपनी आत्मा को तेरे हाथों में सौंप रहा हूं.’

धार्मिक मान्यता है कि गुड फ्राइडे के तीसरे दिन रविवार को चमत्कार हुआ और ईसा मसीह जीवित हो गए. उनेक दोबारा जीवित होने के कई दावे हुए हैं और उसी दिन को ईस्टर संडे कहा जाता है जिसमें लोग खुशियां मनाते हैं.एक-दूसरे को विश करते हैं और कई गिरिजाघरों में प्रार्थना के साथ शुभ गीत भी गाए जाते हैं. इसके साथ ही बहुत से लोग जगह-जगह प्रभु यीशु की कही बातों की सभा लगाते हैं और लोगों को प्रेरित भी करते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Good Friday Bank Holiday 2023: गुड फ्राइडे में बैंकों में होगी तीन दिन की छुट्टी, समय से पहले निपटा लें सारा काम