Khatu Shyam Shayari Quotes Messages Whatsapp Status Images in Hindi: राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम का मंदिर देश में कृष्ण भगवान के मंदिरों में सबसे अधिक मशहूर है. बाबा खाटू श्याम के मंदिर (Khatu Shyam) को बेहद मान्यता मिलती है. ऐसा कहा जाता है कि इंसान खाटू श्याम से जो भी मांगता है, वो उन्हें लाखों-करोड़ों बार देते हैं. यही कारण है कि खाटू श्याम को लखदातार के नाम से जाना जाता है. माना जाता है कि खाटू श्याम पांडव पुत्र भीम के पौत्र थे.खाटू श्याम का असली नाम बर्बरीक था.

यह भी पढ़ें: Magh Purnima 2023 Date and Time: कब है माघ पूर्णिमा? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

मान्यता है कि, खाटू श्याम की अपार शक्ति और क्षमता से प्रभावित होकर और खाटू श्याम (बर्बरीक) के शीश के दान से खुश होकर श्रीकृष्ण ने बर्बरीक को वरदान दिया कि तुम कलयुग में बाबा श्याम के नाम से पूजे जाओगे. वरदान देने के बाद उनका शीश खाटू नगर राजस्थान राज्य के सीकर जिले में दफनाया गया था जिन्हें अब बाबा खाटू श्याम कहा जाता है. खाटू श्याम के भक्त अपने प्रियजनों, दोस्तों और परिवार के सदस्यों को खाटू श्याम के संदेश, शायरी, और कोट्स भेजते हैं और बाबा खाटू श्याम को याद करते हैं. तो हम आपके लिए लेकर आये है खाटू श्याम मैसेज, कोट्स और इमेज, इनको अपनों को भेजकर बाबा खाटू श्याम का सुमिरन करें और भगवान को याद करें.

खाटू श्याम मैसेज, वाट्सऐप स्टेटस कोट्स और इमेज (Khatu Shyam Shayari Quotes Messages Whatsapp Status Images in Hindi)

1.श्याम तेरी मूरत मोहिनी
खींचे मन तेरी ओर
मेरा मन तेरा हो गया
मेरा चले ना इस पर जोर
जय श्री श्याम

यह भी पढ़ें: Magh Purnima 2023: क्यों मनाई जाती है माघ पूर्णिमा? जानें इस खास दिन का महत्व

2. कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं
खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं
जय श्री श्याम

3. हे श्याम..जख्म इतने गहरे हैं इजहार क्या करें,
हम खुद निशाना बन गये वार क्या करें,
मर गये तेरे दर पे हम, मगर खुली रहीं आंखे
सांवरे अब इससे ज्यादा हम इंतजार क्या करें।।
जय श्री श्याम

4. क्या जरूरत है घर से निकलने के पहले मुहूर्त देखने की
मेरे श्याम की सूरत देख लो जरूरत ही नही पड़ेगी मुहुर्त की
जय श्री श्याम

यह भी पढ़ें: Purnima Vrat 2023 List: साल 2023 में कब कौन सी पूर्णिमा है? यहां देखें पूरी लिस्ट

5.श्याम तेरे मुख के उजाले से रोशन मेरा
संसार है चरणों को छोड़ मैं जाऊँ कहाँ
इन्हीं में मेरा घर द्वार है.
जय श्री श्याम

यह भी पढ़ें: Dwijapriya Sankashti Chaturthi 2023: द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के दिन क्या करें और क्या न करें?

6. कितनी आंधी आई कितने तूफान आये
लेकिन मेरा कुछ ना बिगाड़ पाये
उन्हें क्या पता हारे का सहारा बाबा
श्याम मेरा हर पल साथ निभाये.
जय श्री श्याम

7. मेरे श्याम,तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो
तो शाम से ये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम
तेरे ही नाम से.
जय श्री श्याम