Magh Purnima Date and Time: सनातन धर्म में माघ पूर्णिमा का अधिक महत्व है. माघ माह की पूर्णिमा साल की दूसरी पूर्णिमा होती है. प्रत्येक वर्ष फरवरी में ही माघ माह की पूर्णिमा पड़ती है. हिंदू मान्यता के अनुसार, माघ पूर्णिमा के दिन गंगा नदी में स्नान करना अधिक शुभ माना जाता है. माघ पूर्णिमा पर चंद्रमा और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि इस दिन चंद्रोदय के समय चंद्रमा की पूजा करने से चंद्र दोष दूर होता है. इस दिन रात को धन एवं वैभव की देवी माता लक्ष्मी की पूजा करने की परंपरा है. मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान और दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है तो चलिए हम आपको बताएंगे माघ माह पूर्णिमा डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में.

यह भी पढ़ें: Jaya Ekadashi 2023 Parana Time: जया एकादशी व्रत का पारण कब करें? यहां जानें

माघ पूर्णिमा 2023 तिथि (Magh Purnima 2023 Tithi in Hindi)

माघ पूर्णिमा- रविवार, 5 फरवरी 2023

माघ पूर्णिमा तिथि आरंभ- 4 फरवरी 2023, को रात 9 बजकर 29 मिनट पर.
माघ पूर्णिमा तिथि समाप्त – 5 फरवरी 2023, को रात 11 बजकर 58 मिनट तक.
माघ पूर्णिमा 2023 सूर्योदय – सुबह 7 बजकर 7 मिनट पर.
माघ पूर्णिमा 2023 सूर्यास्त : 6 बजकर 3 मिनट पर.

यह भी पढ़ें: Guru Pradosh Vrat 2023 Date and Time: फरवरी में कब है गुरु प्रदोष व्रत? नोट कर लें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

माघ पूर्णिमा 2023 शुभ मुहूर्त (Magh Purnima 2023 Shubh Muhurat in Hindi)

ब्रह्म मुहूर्त – 5 फरवरी को 5 बजकर 23 मिनट से 6 बजकर 15 मिनट सुबह.
अभिजित मुहूर्त – 5 फरवरी को 12 बजकर 13 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट दोपहर.
विजय मुहूर्त – 5 फरवरी को 2 बजकर 25 मिनट से 3 बजकर 8 मिनट दोपहर.
गोधूलि मुहूर्त – 5 फरवरी को 6 बजकर 1 मिनट से 6 बजकर 27 मिनट शाम.

यह भी पढ़ें: Mahananda Navami 2023 Date and Time: कब मनाई जाएगी महानंदा नवमी? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

माघ पूर्णिमा व्रत और पूजा विधि इन हिंदी (Magh Purnima 2023 Pujan Vidhi)

-माघ पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान, हवन, दान और जप का अधिक महत्व बताया गया है.
-इस दिन प्रातः काल सुबह उठ कर गंगा नदी या फिर किसी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए.
-स्नान के दौरान सूर्य देव के मंत्र का जाप करें और सूर्य को अर्घ्य दें.
-स्नान के बाद पूरे दिन व्रत रखें.
-माघ पूर्णिमा के दिन भगवान मधुसूदन की पूजा-अर्चना करें.
-इस दिन गरीब लोगों या ब्राह्मणों को भोज कराकर दान दें.
-इसके साथ ही दान में तिल और काले तिल का दान करें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.