Karwa Chauth 2022: भारत में त्योहारों की बड़ी धूम रहती है. एक के बाद एक पर्व पड़ते रहते हैं सभी की अपनी धार्मिक मान्यताएं हैं. एक कपल के लिए करवा चौथ किसी बड़े त्योहार से कम नहीं होता है. मान्यता है कि इस व्रत में सुहागिन महिलाएं अपने पति के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखती है. इसके बाद चांद की पूजा करने के बाद व्रत का पारण करती है. मगर इस पूजा में कई चीजों को शामिल किया जाता है लेकिन इनमें 5 चीजों की महत्वता काफी ज्यादा होती है.

यह भी पढ़ें:Karwa chauth 2022 Date: करवा चौथ 13 को या 14 को आप भी हैं कंफ्यूज, तो यहां जानें सही तिथि

करवा चौथ पर इन 5 चीजों की है महत्वता

थाली: करवा चौथ पर पूजा की थाली में दीया, जल भरा लोटा, मिठाई, फल औक दूब होना जरूरी होता है.

छलनी: करवा चौथ की पूजा छलनी के बिना पूरी नहीं होती है. इसमें चांद को देखकर ही पूजा का पूरा समझा जाता है.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022: करवाचौथ पर छलनी से चांद क्यों देखते हैं? जानें मान्यता

करवा माता की तस्वीर: करवा चौथ पर करवा माता की तस्वीर होना जरूरी होता है. ये आपको मार्केट में आसानी से उपलब्ध हो जाएगी. चंद्रमा और सूरज की उपस्थिति मां की तस्वीर में इस व्रत की महत्वता बताती है.

सींक: माता करवा की शक्ति के प्रतीक का सीधा कनेक्शन सींक से होता है. पूजा और कथा के समय सींक को जरूर शामिल करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022 पर कैसे रखें अपने आपको फिट और फाइन, जानें Health Tips

दीपक: चांद को अर्घ्य देने के बाद उनकी आरती करने के लिए दीपक की जरूरत होती है. इसलिए पूजा में दीपक को रखना बिल्कुल भी ना भूलें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.