करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) के त्योहार का हिंदू धर्म में विशेष महत्व माना जाता है. इस दिन सुहागिन स्त्रियां पति की लंबी आयु के लिए व्रत धारण करती हैं. इस साल करवा चौथ का त्योहार ( Karwa Chauth Festival) 13 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. करवाचौथ के व्रत को लेकर महिलाएं बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड रहती हैं. ऐसे में कई बार वह इस एक्साइटमेंट और सारा दिन व्रत रहने के चलते कई चीजें भूल जाती हैं और ऐसा ही उनके हसबैंड के साथ भी होता है. तो चलिए हम आपको करवा चौथ से जुड़ी उन महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं. एक बार चेक जरूर कर लें.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022: करवा चौथ के दिन भूलकर भी न करें ये 10 कम, वरना व्रत होगा असफल

करवा चौथ के दिन अक्सर ध्यान से उतरने वाली चीजें.

व्रत खोलने के लिए पसंदीदा चीज

कई बार देखने में आता है कि महिलाएं पूरा दिन व्रत तो धारण कर लेती हैं, लेकिन जब व्रत खोलने की बारी आती है. तब उन्हें अचानक याद आता है कि उन्हें इस चीज से व्रत खोलना था. तो ऐसे में अपनी पसंदीदा चीज को पहले से ही मंगा कर रख लें.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022: करवाचौथ पर छलनी से चांद क्यों देखते हैं? जानें मान्यता

पूजा में लगने वाले फूल

कई बार सभी को लगता है कि फूलों को पूजा के वक्त ही मंगा लिया जाएगा, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि काम करने के चक्कर में फूल ध्यान से उतर जाते हैं. ऐसे में आप फूलों को मंगा लें और सुरक्षित रख लें. ताकि पूजा के समय आपको समस्या न हो.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022 Wishes, Quotes, Status in Hindi: इन मैसेज से अपनों को दें करवा चौथ की बधाई

स्पेशल गिफ्ट्स

अक्सर हसबैंड्स अपनी पत्नियों लिए स्पेशल गिफ्ट्स (Karwa Chauth Special Gifts)डिसाइड करते हैं, लेकिन काम के चलते वह भूल जाते हैं और रात में याद आता है. ऐसे में फिर उन्हें मैनेज कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. इसलिए आप तुरंत जाकर उसको लाकर कहीं रख सकते हैं. ताकि पूजन के समय आप उसे अपनी पत्नी को देकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकें. 

यह भी पढ़ें: क्या है Karwa Chauth 2022 मनाने का सही तरीका? जान‌ लें ये जरूरी बातें

सरप्राइज प्लान

अगर आप अपनी पत्नी के लिए कोई सरप्राइज प्लान (Karwa Chauth Surprise Plans) कर रहे हैं, तो ऐसे में आपको 2 से 3 घंटे पहले जाकर उसकी तैयारी को चेक कर लेना चाहिए, ताकि आपके सरप्राइज में कोई कमी न रह जाए और सरप्राइज पाने के बाद आपकी श्रीमती भी खुश हो जाएं.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Mehndi Design 2022: करवा चौथ पर लगाएं मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन

फूलों का गजरा

कई लोग आज के दिन अपनी पत्नी के लिए गजरा ( Gajra) लेते हैं, लेकिन शाम को लेने के चक्कर में या तो गजरे खत्म हो जाते हैं या फिर आपको ढूंढने का वक्त नहीं मिलता . ऐसे में आपके ये अरमान अधूरे रह जाते हैं. इसलिए आप तुरंत जाकर गजरे को संभाल कर रख लें, ताकि आपकी अर्धांगिनी जी गजरा लगाकर और भी खूबसूरत दिख सकें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)