हॉलीवुड फिल्म Heart of Stone की शूटिंग पूरी करके आलिया भट्ट (Alia Bhatt) यूरोप से इंडिया वापस आ गई हैं. मुंबई लौटते ही आलिया भट्ट को एयरपोर्ट पर एक बड़ा सरप्राइज मिला. ये सरप्राइज उन्हें किसी और से नहीं, बल्कि उनके हसबैंड रणबीर कपूर से मिला है. अब सरप्राइज रणबीर से मिला था, तो जाहिर सी बात है कि आलिया का रिएक्शन भी नोटिस करने वाला होगा. बस फिर क्या था हो गया आलिया का वीडियो वायरल.
यह भी पढ़ें: पायरल रोहतगी और संग्राम की शादी के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल, जानें क्या है खास
एयरपोर्ट पर आलिया से मिले रणबीर
प्रेग्रेंट आलिया जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकलने लगीं वहां खड़े पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. एयरपोर्ट पर हर कोई आलिया को मां बनने की बधाई देने लगा. इतने ही एक पैपराजी ने कहा कि बच्चे होने वाले पापा आये हैं. आलिया कहती Hein… इसके बाद फिर पैपराजी ने कहा कि RK आये हैं लेने RK.आलिया अपनी चलने की स्पीड बढ़ाती हैं और रणबीर को देखते ही जोर से चिल्लाती हैं रणबीर.
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की नई फिल्म के पोस्ट पर यूजर्स ने किए कमेंट्स, एक्टर हुए ट्रोल
वीडियो में आप देख सकते हैं कि आलिया भट्ट रणबीर को देखते ही गाड़ी में जाकर उन्हें हग कर लेती हैं. इतने दिनों से आलिया और रणबीर एक दूसरे को काफी मिस कर रहे थे, इसलिये वो आलिया को लेने एयरपोर्ट पहुंच गये. वैसे रणबीर कपूर का ऐसा जायज भी था, क्योंकि अब तो आलिया को खास केयर की जरूरत है ना.
यह भी पढ़ें: सलमान खान ने आखिरी समय में संगीता बिजलानी से शादी को किया था इंकार, देखें एक्ट्रेस का लुक
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. आलिया और रणबीर के फैंस इस वीडियो को देखकर काफी खुश हो रहे हैं.