Hindu Nav Varsh 2023: कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा पर विक्रम संवत बदलती है और इस बार विक्रम संवत 2080 लग रहा है. इसके साथ ही हिंदू नववर्ष भी शुरू हो रहा है और इस बार नववर्ष पर गजकेसरी राजयोग बन रहा है. 22 मार्च को मीन राशि में गुरू और चंद्र ग्रह की युति से गजकेसरी राजयोग बनने की बात कही जा रही है. हिंदू नववर्ष 2080 भी शुरू हो रहा है और इस योग का शुभ प्रभाव तीन राशियों में मिलने वाला है. अगर आपके मन में है कि ये गजकेसरी राजयोग क्या है तो चलिए आपको इसका मतलब बताते हैं और ये किन किन राशियों पर लग रहा ये बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Vikram Samvat 2080 Start Date: विक्रम संवत 2080 लगने पर जरूर करें ये काम, बढ़ेगी प्रतिष्ठा

क्या है गजकेसरी योग का मतलब (Hindu Nav Varsh 2023)

गजकेसरी योग को बहुत ही शुभ माना जाता है . यह कुंडली में बनने वाले सभी धन योगों में सबसे ज्यादा प्रबल होता है. यह योग धन के कारक गुरु और मन के कारक चंद्रमा से उत्पन्न होता है. कुंडली में गुरू और चंद्र दोनों ही शुभ ग्रह माने जाते हैं. जब गुरू और चंद्र पूर्ण बलवान होते हैं तभी गजकेसरी योग बनता है. इस बार इन तीन राशियों में गजकेसरी योग बना है जो बहुत शुभ है.

सिंह राशि (Leo): इस राशि के जातकों का हिंदु नववर्ष शुभ होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि गजकेसरी राजयोग आपकी राशि से अष्टम भाव में बनने जा रहा है. ऐसे में प्रोफेशनली आपको कई नए मौके मिलेंगे जिनका आपको इंतजार था. गजकेसरी राजयोग लेकर आ रहा है जिससे आपको धनलाभ पूरे साल होगा.

मिथुन राशि (Gemini): इस राशि के जातकों के लिए आने वाला नया साल शुभ होगा. आपकी इस साल देव गुरु बृहस्पति आपकी राशि से लाभ होगा. वहीं गजकेसरी राजयोग लगने के कारण बुधादित्य राजयोग भी आपकी कुंडली के दश भाव में बनेंगे.

मीन राशि (Pisces): इस राशि के जातकों के लिए गजकेसरी राजयोग बन रहा है जिनके लिए शादि का लग्न तेजी से बन रहा है. इससे आपके आत्मसम्मान में वृद्धि तो होगी ही साथ में आप लक्ष्य को भी प्राप्त करेंगे. किसी भी काम के लिए यह समय अच्छा है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Vikram Samvat 2080: हिंदू नववर्ष शुरू होते ही बढ़ सकती है इन 4 राशि वाले जातकों की मुश्किल, जानें उपाय भी