Vikram Samvat 2080 Start Date: कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को विक्रम संवत बदलता है. इस बार 22 मार्च 2023 को विक्रम संवत 2080 लगने जा रहा है. इसी दिन हिंदू नव वर्ष शुरू होता है और इसी दिन चैत्र नवरात्रि का पर्व भी देशभर में मनाया जाता है. हिंदू धर्म में विक्रम संवत के कैलेंडर को माना जाता है जिसमें तिथियों को महत्वता दी गई है. 22 मार्च से विक्रम संवत 2080 होगा और हिंदू धर्म को मानने वाले देशभर में इसका जश्न में मनाएंगे. विक्रम संवत से जुड़ी कुछ बातें और इस दिन क्या क्या करना चाहिए, ये सबकुछ हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Vikram Samvat 2080: हिंदू नववर्ष शुरू होते ही बढ़ सकती है इन 4 राशि वाले जातकों की मुश्किल, जानें उपाय भी

कब से लग रहा विक्रम संवत 2080? (Vikram Samvat 2080 Start Date)

परमार वंश के 8वें राजा विक्रमादित्य उज्जैन के चक्रवर्ती सम्राट हुआ करते थे. उनका नाम विक्रम सेन था और बताया जाता है कि विक्रमादित्य ने ही 57 ईसा पूर्व विक्रम संवत की शुरुआत की थी. उसके बाद से हर साल इसकी तारीख बदलती है. इस 2 मार्च 2023 को विक्रम संवत 2080 लगेगा और इस दिन से हिदू धर्म यानी सनातन धर्म का नया साल शुरू हो जाता है. मंदिरों में इस दिन खूब पूजा-पाठ की जाती है और लोग भोज यानी भंडारा भी करवाते हैं. हर हिंदू घरों में नारंगी रंग की ध्वज लगाया जाता है जो हिदुत्व की निशानी होती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, 22 मार्च दिन बुधवार से नया साल लग रहा है और इस दिन अपने अपने घरों में ध्वजा जरूर लगाएं जिससे समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी क्योंकि धर्म का मान-सम्मान नारंगी ध्वजा है और उससे ही समाज में आपका मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ती है.

1. हिंदू नववर्ष से पहले आप अपने घर लघु नारियल लाएं. इस नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रख दें. इसके घर में होने से सुख-समृद्धि आती है.

2. हिंदू नववर्ष के मौके पर तुलसी का पौधा घर लाएं. हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय होता है और नववर्ष पर इसे घर लाना शुभ होता है.

यह भी पढ़ें: Vikram Samvat 2080: हिंदू नववर्ष पर घर ले आएं ये 5 चीजें, बदल जाएगी किस्मत!

3. वास्तु में लाफिंग बुद्धा बहुत शुभ होता है और इसे उत्तर-पूर्व दिखा में रखना चाहिए. नववर्ष के दिन लाफिंग बुद्धा घर लाकर उसी दिशा में रख दें.

4. श्रीकृष्ण को मोर का पंख बहुत प्रिय है. ऐसा माना जाता है कि जिन घरों में मोर पंख होते हैं वहां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए नववर्ष पर आप इसे घर लेकर आएं.

5. नववर्ष पर अगर आप किसी भी धातु से बना हाथी घर लाते हैं तो ये शुभ माना जाता है. हाथी भगवान गणेश का स्वरूप है और किसी भी शुभ काम को करने से पहले श्रीगणेश किया जाता है इसलिए नया साल शुरु हो तो इसे घर जरुर लाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Vikram Samvat 2080: हिंदू नववर्ष शुरू होते ही बदलने वाली हैं इन चार राशियों के जातकों की किस्मत