Ganesh Chaturthi 2023 Niyam: सनातन धर्म में पूजा हर पूजा का अपना महत्व होता है, उसकी एक कथा होती है और उस पूजा की एक विधि भी होती है. हर भगवान की मूर्ति पूजन में कुछ नियमों का पालन करना बहुत जरूरी होता है. अगर भक्त ऐसा नहीं करते तो मान्यता है कि भगवान उनसे रुष्ट हो जाते हैं. ऐसे ही नियम भगवान गणेश की मूर्ति पूजन में भी होता है. 19 सितंबर 2023 दिन मंगलवार से गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में मनाया जाएगा और इसके साथ ही आपको उनकी पूजा के खास नियमों का पता भी होना चाहिए. गणेश चतुर्थी पर मूर्ति पूजा के नियम क्या-क्या हैं यहां आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढे़ं: Ganesh Chaturthi 2023 Bank Holiday: गणेश चतुर्थी पर कब-कब है छुट्टी? जानें आपके शहर में बैंक हॉलीडे है या नहीं

भगवान गणेश को भूलकर भी अर्पित ना करें ये 5 चीजें (Ganesh Chaturthi 2023 Niyam)

हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पर्व बहुत ही धूमधाम मनाते हैं. इस बार गणेश चतुर्थी महोत्सव (Ganesh Chaturthi Date) 19 सितंबर को पड़ा है. इसके साथ ही हमारे घर में अपार सुख-समृद्धि का आगमन होता है. 10 दिन तक घर में बप्पा को विराजित किया जाता है और गणेश विसर्जन के दिन गणपति विसर्जन होता है. लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जो गणपति जी की मूर्ति पूजन में अर्पित नहीं करना चाहिए.

Ganesh Chaturthi 2023 Start and End Date
गणेश चतुर्थी महोत्सव 2023 (फोटो साभार: Unsplash)

केतकी के फूल: ऐसी मान्यता है कि गणेश जी को केतकी के फूल अर्पित नहीं करने चाहिए. ऐसा करने से वह नाराज हो जाते हैं और आपके जीवन पर इससे बुरा असर पड़ सकता है. शिव जी को केतकी के फूल पसंद नहीं हैं, जिसकी वजह से भगवान गणेश को भी केतकी के फूल नहीं चढ़ाए जाते हैं.

टूटे हुए अक्षत न अर्पित करें: गणेश जी की पूजा में अक्षत यानि चावल अर्पित करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वो टूटे हुए न हों. टूटे हुए अक्षत चढ़ाने से पूजा का अशुभ फल प्राप्त होता है.

सूखे फूल अर्पित न करें: कभी भी भगवान गणेश की पूजा में सूखे और बासी फूल भूलकर भी न चढ़ाएं. पूजा में सूखे हुए फूलों का प्रयोग करना अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से परिवार में दरिद्रता आती है.

सफेद चीजें अर्पित न करें: धर्म शास्त्रों के अनुसार, कभी भी भगवान गणेश की पूजा में सफेद वस्त्र, सफेद जनेऊ और सफेद चंदन न चढ़ाएं.

तुलसी: ऐसी मान्यता है कि भगवान गणेश की पूजा में गलती से भी तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए. गणेश की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल करने से भगवान गणेश नाराज हो जाते हैं और पूजा का शुभ फल नहीं मिलता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)