Ganesh Chaturthi 2023 Bhog List: सनातन धर्म में भगवान गणेश की पूजा सर्वप्रथम की जाती है. ऐसी मान्यता है कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन हुई थी. इसी तिथि से गणेश चतुर्थी का उत्सव अगले 10 दिनों तक देशभर में मनाया जाता है. इस साल गणेश चतुर्थी का दिन 19 सितंबर को शुरू हो रहा है जो 28 सितंबर तक चलने वाला है. भगवान गणेश की पूजा 10 दिनों तक होती है जिसका महोत्सव देशभर में होता है और हर दिन गणेश जी को अलग-अलग भोग लगाना चाहिए. गणेश भगवान को आमतौर पर मोदक का भोग लगाया जाता है लेकिन इस बार इसके साथ और भी भोग लगाएं.

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023 Niyam: भगवान गणेश को भूलकर भी अर्पित ना करें ये 5 चीजें, वरना दूर नहीं होंगे विघ्न!

गणपति बप्पा को लगाएं ये 10 तरह के भोग (Ganesh Chaturthi 2023 Bhog List)

भगवान गणेश जी की पूजा पूरे गणेश चतुर्थी होती है और लोग इसे खूब अच्छे से मनाते हैं. भगवान गणेश जी को मोदक का भोग लगाया जाता है लेकिन अगर आप 10 दिनों के लिए भगवान गणेश जी की स्थापना करते हैं तो हर दिन 10 तरह का भोग लगाना चाहिए. इसके बारे में हम आपको पूरा विस्तार में बताते हैं.

पहले दिन: भगवान गणेश को मोदक अतिप्रिय माने जाते हैं. इसलिए भगवान गणेश को गणेश चतुर्थी के दिन सबसे पहले मोदक का भोग लगाना चाहिए.

दूसरे दिन: भगवान गणेश को मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाना शुभ माना जाता है.

तीसरे दिन: भगवान गणेश को बेसन के लड्डू का भोग लगाना अच्छा माना जाता है.

चौथे दिन: भगवान गणेश को केले को भोग के रूप में चढ़ाने से वह अतिप्रसन्न होते हैं.

पांचवें दिन: गाय के दूध से खीर बनाकर, भगवान को भोग लगाना चाहिए.

छठवें दिन: आप गणपति को नारियल का भोग लगाएं.

सातवें दिन: आप मेवे के लड्डू बनाकर भोग लगाए.

आठवें दिन: कलाकंद भगवान गणेश का बहुत प्रिय भोग
माना जाता है. इस लिए पूजा में कलाकंद का भोग लगाना चाहिए.

9वें दिन: केसरयुक्त निर्मित श्रीखंड बप्पा को भोग में चढ़ाना काफी शुभ माना जाता है.

दसवें दिन: वहीं महोत्सव के आखिरी दिन भगवान गणेश को मोदक चढ़ाने चाहिए. इससे हम व हमारे घर पर भगवान गणेश की विशेष कृपा होती है.

गणेश मूर्ति स्थापित करने का शुभ मुहूर्त (Ganesh Chaturthi Shubh Muhurat)

गणपति बप्पा को घर लाते समय आपको राहुकाल का ध्यान रखना चाहिए. 18 सितंबर को राहुकाल प्रातः 07:39 बजे से प्रातः 09:11 बजे तक रहेगा. राहुकाल के दौरान भगवान गणेश को घर नहीं लाना चाहिए. राहुकाल के दौरान भगवान गणेश को घर लाना आपके लिए अशुभ हो सकता है. इसलिए ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे भगवान गणेश रुष्ट हो जाएं और आपकी पूजा व्यर्थ हो जाए. भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाना सबसे शुभ माना जाता है और ये मिठाई उन्हें अतिप्रिय भी है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढे़ं: Ganesh Chaturthi 2023 Bank Holiday: गणेश चतुर्थी पर कब-कब है छुट्टी? जानें आपके शहर में बैंक हॉलीडे है या नहीं