Good Friday Quotes from Bible: 7 अप्रैल के दिन हर जगह गुड फ्राइडे मनाया जाएगा. ये दिन क्रिश्चियन समुदाय में ब्लैक फ्राइडे, होली फ्राइडेया ग्रेट फ्राइडे के तौर पर मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि रोम, साम्राज्य के क्रूर शासक ने राजद्रोह के आरोप में प्रभु यीशु यानी ईसा मसीह को सूली पर लटका दिया था. ईसा मसीह (Jesus Christ) ने शुक्रवार के दिन प्राण त्याग दिये थे, हालांकि दो दिन बात संडे को उनके अंदर चमत्कारी रूप से प्राण वापस आ गए थे. जिसे ईस्टर (Happy Easter) के तौर पर मनाया जाता है लेकिन गुड फ्राइडे पर ईसा मसीह ने इंसानियत की एक मिसाल कायम की थी. इस दिन हम आपको क्रिश्चियन के पवित्र ग्रंथ (Holy Book Bible) बाइबिल से 10 संदेश आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Good Friday 2023 Quotes: गुड फ्राइडे पर अपनों को भेजें कोट्स, प्रभु यीशु की करें प्रार्थना

कभी ना भूलें बाइबिल के 10 संदेश (Good Friday Quotes from Bible)

इसराइली लोग मिस्र देश से निकलने के बाद कई दिनों तक यात्रा किए. जब वे सिनाई नाम के पर्वत के पास पहुंचे तो उन्होंने वो पड़ाव पार कर लिया. मूसा ईश्वर के पास बात करने गया. ईश्वर ने मूसा से कहा कि तुम इसराइल के लोगों को बताना, मैं तुम्हे मिस्र देश की गुलामी से छुड़ाकर लाया हूं और तुम्हारी रक्षा की है इसलिए तुम्हे मेरी आज्ञा माननी होगी. तब मूसा ने लोगों के सामने प्रभु यीशु की कुछ आज्ञाओं को रखा और कहा कि ‘प्रभु की सब आज्ञाओं का हम पालन करेंगे.’ उनमें से यहां आपको 10 आज्ञाएं बताते हैं जिन्हें पविज्ञ ग्रंथ बाइबिल से ली गई है.

1. ‘मैं प्रभु तेरा ईश्वर हूं, प्रभु अपने ईश्वर की अराधना करना, उसको छोड़ और किसी की नहीं.’

2. ‘प्रभु अपने परमेश्वर का नाम व्यर्थ ना लेना (मतलब बिना उचित कारण मेरा नाम ना लेना)’

3. ‘प्रभु का दिन पवित्र रखना’

4. ‘माता पिता का आदर करना (अपने माता-पिता को प्रेम करना और उनकी आज्ञाओं का पालन करना)’

5. ‘मनुष्य की हत्या ना करना’

6. ‘व्यभिचार ना करना (एक पवित्र जीवन बिताना)’

7. ‘कभी किसी वजह से झूठी गवाही ना देना (झूठ ना बोलना)’

8. ‘कभी किसी भी वजह से चोरी ना करना’

9. ‘पराई स्त्री की कभी कामना ना करना’

10. ‘पराए धन को पाने की कभी लालसा ना करना, सिर्फ अपनी कमाई का सोचना’

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Good Friday 2023: क्या थे ईसा मसीह के अंतिम शब्द? जिसे हर किसी को अपनाना चाहिए