Dough Kneading Vastu Tips in Hindi: हमारे देश में लगभग ज्यादातर घरों में रोटी का सेवन किया जाता है. इसके बिना दिन हो या रात खाना पूरा नहीं माना जाता. रोटी बनाने से पहले आटे को गूंथा जाता है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार, आटा गूंथने के समय कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है. इस दौरान की गई गलतियां परिवार (Dough Kneading Vastu Tips) के लिए भारी पड़ सकती है. चलिए आपको उन बातों के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: शाम के समय भूलकर भी न करें इन चीजों का दान, वरना झेलनी पड़ेगी मां लक्ष्मी की नाराजगी!

आटा गूंथने के लिए तांबे के बर्तन को उपयोग में लें

आटा गूंथने के लिए तांबे के बर्तन में पानी रखना शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, तांबे के बर्तन में रखा हुआ पानी पवित्र होता है. आपने भी ये जरूर देखा होगा कि भगवान को भी तांबे के बर्तन से ही जल अर्पित किया जाता है.

यह भी पढ़ें: सुहागिन महिलाएं भूलकर भी किसी को न दें ये 5 चीजें, वरना जीवन बन सकता है नरक!

आटा गूंथने के बाद फ्रिज में न रखें

अक्सर ऐसा देखा गया है कि लोग झंझट से बचने के लिए अधिक मात्रा में आटा गूंथ लेते हैं और रोटी बनाने के बाद उस बचे हुए आटे को फ्रिज में रख देते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ये सही नहीं है. बासी आटे से बनी रोटी खाने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है और घर में दरिद्रता आती है.

यह भी पढ़ें: तुलसी के पौधे के पास भूल से भी न रखें ये चीजें, वरना उजड़ जाएगा सबकुछ!

आटा गूंथने के बाद बचे हुए पानी को पौधों में इस्तेमाल करना सही रहता है. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. आटा गूंथने के बाद हमेशा उसे ढककर रखना चाहिए. इसके अलावा किचन में प्रवेश करते समय भी वास्तु के नियम मानने चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)