Diwali 2022 Do’s And Don’ts: दिवाली (Diwali) का महान पर्व इस साल 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन देवी लक्ष्मी (Goddess Lakshmi), भगवान गणेश (Lord Ganesha) और कुबेर महाराज की पूजा करने का विधान है. हिंदू धर्म में यह माना जाता है कि इस दिन देवी लक्ष्मी पृथ्वी पर आती हैं और अपने भक्तों पर आशीर्वाद बरसाती हैं. दिवाली की रात को जिस भक्त का घर उन्हें अच्छा लगता है वह वहीं रहती है. यही कारण है कि दिवाली के दिन लोग देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए तरह-तरह के उपाय भी करते हैं.

शास्त्रों में दिवाली का दिन बहुत ही शुभ माना गया है. इसलिए इस दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी है. ऐसे में अगर आप मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें. आइए जानते हैं कि दिवाली पूजा के दिन मां लक्ष्मी को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: इस Diwali करें कौड़ियों के ये उपाय, माता लक्ष्मी की बरसेगी कृपा!

दिवाली के रात क्या करें?

शास्त्रों के अनुसार दिवाली पर लक्ष्मी पूजा की तैयारी स्नान आदि से निवृत्त होकर सूर्योदय से पहले कर लेनी चाहिए.

पूजा से पहले पुरे घर की अच्छी तरह से सफाई कर लेनी चाहिए और घर को फूल, आम के पत्ते और रंगोली आदि से सजाना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

घर के प्रवेश द्वार के दोनों कोने पर दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं.

दिवाली पर गणेश-लक्ष्मी पूजा के दौरान लाल कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: दिवाली पर मनाई जाएगी हनुमान जयंती? जानें कैसा बन रहा योग

दिवाली के रात क्या नहीं करना चाहिए?

घर के मुख्य द्वार पर या घर के अंदर कहीं भी गंदगी न रहने दें, अन्यथा देवी लक्ष्मी का प्रवेश घर में नहीं होता है.

दिवाली के दिन किसी गरीब या जरूरतमंद को दरवाजे से खाली हाथ नहीं लौटाना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का घर में प्रवेश नहीं होता है.

दिवाली के दिन शराब पीने और मांसाहारी भोजन करने से बचें.

गणेश जी की ऐसी मूर्ति ना रखें जिनमे उनकी सूंड दाहिनी ओर मुड़ी हो

घर के अंदर पटाखों या फुलझड़ियों का प्रयोग करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)