Hanuman Jayanti on Diwali 2022: देशभर में हनुमान जी को लगभग हर कोई जानता है, हिंदू धर्म में इन्हें संकमोचन कहते हैं. मंगल मूर्ति रूप हनुमान जी की पूजा करने से बिगड़े काम बनते हैं ऐसी मान्यताएं भी हैं. ऐसा बताया जाता है कि कलयुग में हनुमान जी ही एकमात्र ऐसे हैं जो अमर हैं. इलिए इनके जन्मोत्सव को अक्सर लोग जयंती भी कहते हैं. जो साल में एक बार होती है लेकिन अलग-अलग तिथियों में हनुमान जयंती मनाई जाती है और इस बार 23 अक्टूबर के दिन हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है. चलिए आपको इसकी डिटेल्स बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Kartik Amavasya 2022: दिवाली की रात बस कर दें ये काम, मिल जाएगी समस्याओं से मुक्ति!

दिवाली पर मनाई जाएगी हनुमान जयंती? 

ऐसा बताया जा रहा है कि इस साल की दिवाली सबसे खास होने वाली है. ऐसी मान्यता है कि इस साल की दिवाली बहुत ही खाल होने वाली है क्योंकि इस साल स्वार्थ सिद्धि का योग बन रहा है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को हनुमान जयंती का पर्व बनाया जा रहा है. यानी 23 अक्टूबर के दिन हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Kartik Amavasya 2022 Date: कब है कार्तिक अमावस्या? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हनुमान जयंती की पूजा खास मुहूर्त में की जाएगी. चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 23 अक्टूबर की शाम 5 बजकर 4 मिनट पर हो रही जो 24 अक्टूबर की शाम 5 बजकर 4 बजे तक रहेगी. इसके लिए पूजा का मुहूर्त 24 अक्टूबर की दोपहर 11.40 से 12.31 तक की है. इस दिन सुबह स्नान करने के बाद पूजा-पाठ करना शुरू कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Trading 2022: दिवाली की शाम इस शुभ मुहूर्त पर करें निवेश, जानें करोड़पति बनने का सीक्रेट!

हनुमान जी की मूर्तिकी स्थापित करें और उन्हें टीका-अक्षत लगाएं. इसके बाद हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करना उचित रहेगा इसके बाद हनुमान जी की आरती करने के बाद प्रसाद बांट देना चाहिए. वैसे बता दें हनुमान जी को चाश्नी वाली बूंदी या बेसन के लड्डू का भोग लगाना उत्तम रहता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है