Chaitra Navratri 2023 Day 9 Wishes, Quotes in Hindi: चैत्र नवरात्रि में अंतिम यानी नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. मां सिद्धिदात्री को दुर्गा मां का नवां स्वरूप माना जाता है. यह नवरात्रि का अंतिम दिन होता है इसके बाद कन्या पूजन किया जाता है और जो लोग नौ दिनों का व्रत रखते हैं वे अपना व्रत नवमी का व्रत रखने के बाद दसवें दिन पारण कर लेते हैं. नवरात्रि के अंतिम दिन विशेष पूजा सिद्धिदात्री की की जाती है और इसके साथ अपनों को शुभकामनाएं भी भेजी जाती हैं. यहां हम आपके लिए बेहतरीन विशेज लाए हैं जिसे आप माता के भक्तों को भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Kalash Visarjan Mantra: कलश विसर्जन करते समय कौन सा मंत्र पढ़ना चाहिए? जानें

मां सिद्धिदात्री के भक्तों को भेजें शुभकामनाएं (Chaitra Navratri 2023 Day 9 Wishes)

1. माता आई हैं, खुशियों का भंडार लाई हैं
सच्चे मन से मांगकर देखो
मां की तरफ से कभी नहीं होगी
प्रेम से जय माता दी बोलकर देखो
चैत्र नवरात्रि की नवमी की शुभकामनाएं

2. जो सुमरे मां सिद्धिदात्री का नाम,
उसके बनते हैं बिगड़े हुए काम
जय मां सिद्धिदात्री, जय माता दी

3. मां के नौवें स्वरूप
मां सिद्धिदात्री के दिन की
आप सभी भक्तों को शुभकामनाएं

Chaitra Navratri 2023 Day 9 Wishes
नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्रि की पूजा करते हैं. (फोटो साभार:Unsplash)

4. हे मां दुर्गा तू मुझे शक्ति दे
दिल मेमं सदा तू भक्ति दे
करूं पूजा तेरी मैं हर दम,
सभी बंधनों से तू मुझे मुक्ति दे
नवरात्रि के अंतिम दिन की हार्दिक शुभकामनाएं

5. सजा दो मां सिद्धिदात्री का ये दरबार
मेरी माता आने की राहों पर सजा दो द्वार
प्रेम की ज्योति जलाकर दुख को मिटाने वाली
माता आती रहें यूहीं हर साल हर बार
नवरात्रि के नौवें स्वरूप की हार्दिक शुभकामनाएं

6. इस दुर्गा नवमी पर मां दुर्गा
आपको शांति, संप्तति और शक्ति दें
जय मां दुर्गा नवमी, जय माता दी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)