Kalash Visarjan Tips In Hindi: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है, पूरे देश में धूमधाम से लोग नवरात्रि मना रहे हैं. आपको बता दें कि चैत्र नवरात्रि के दौरान माता दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों का पूजन किया जाता है. नवरात्रि की शुरुआत प्रतिपदा के साथ होता है और इसका समापन रामनवमी के साथ हो जाता है. नवरात्रि के दौरान सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है कलश (Kalash Visarjan Tips) की स्थापना करना.  मान्यता है कि इस दौरान यदि घर में विधि-विधान से कलश की स्थापना की जाती है, तो पूरे साल समृद्धि बनी रहती है. आपको बता दें कि कलश स्थापना (Kalash Visarjan Tips) को जिस तरह से विधि विधान के साथ किया जाता है, उसी तरह उठाते समय भी बहुत सारी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. वरना आपको नवरात्रि में किए गए पूजा पाठ का उचित फल नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में क्यो बोए जाते हैं जौं? जानें महत्व और मिलने वाले शुभ-अशुभ संकेत

Kalash Visarjan Tips कलश उठाते समय इन बातों का रखें ध्यान –

1- चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा और कलश की विधिवत पूजा करने के बाद ही पूजा सफल मानी जाती है.

2- कलश उठाते समय हमेशा सबसे पहले आपको इसके ऊपर रखे हुए नारियल को हटाना चाहिए और इसकी पूजा करते हुए इस पर सिन्दूर लगाना चाहिए.

3- नारियल और चुनरी को उठाकर घर की किसी महिला के हाथ में रखना चाहिए.

4- इसके बाद कलश में रखे हुए आम के पत्तों को हटाएं और कलश के भीतर रखे जल को आम के पत्तों से घर के चारों ओर छिड़कना चाहिए. इस जल को परिवार के सभी सदस्यों के ऊपर छिड़कने से उनके समस्त कष्ट दूर होते हैं और उन्हें सुख शांति का अनुभव होता है.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023 Rashifal: नवरात्रि पर होगा इन 5 राशि वालों को आर्थिक फायदा, इसमें आप भी शामिल तो नहीं?

5- कलश (Kalash Visarjan Tips) में मौजूद जल को  सबसे पहले पूजा के स्थान पर छिड़कें फिर किचन में और फिर अन्य स्थानों पर छिड़कना चाहिए. गौरतलब है कि भूलकर भी इस जल को बाथरूम वाले हिस्से में नहीं छिड़कना चाहिए.

6- कलश में बच रहे जल को घर में रखे तुलसी के या किसी अन्य पौधे में डालना चाहिए और माता रानी से घर की सुख शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.

7- कलश (Chaitra Navratri Kalash Pujan Tips) के साथ ही आपको जवारों को भी निकाल लेना चाहिए. एक-एक करके सभी जवारे निकाल लें और घर के उन स्थानों पर रखें जहां आप पैसों से जुड़ा कोई सामान रखते हों. इसके अलावा कुछ जवारे अपने पर्स में जरूर रख लें.

8- कलश और बचे हुए जवारे घर के बाहर किसी पेड़ के पास या मंदिर के पास रख दें, ध्यान रहे इन चीजों को कहीं गंदगी में बिल्कुल न रखें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)