Cat superstitions in Hindi: बहुत से लोग शुभ और अशुभ चीजों को बहुत मानते हैं. रास्ते में, काम में, जीवन जीने के हर अंदाज में इन चीजों को अप्लाई करते हैं और अजब-गजब तर्क देकर लोगों का मुंह बंद भी करते हैं. उनमें से एक ये भी है कि अगर बिल्ली रास्ता काटे तो वहां थूक कर आगे निकलें या थोड़ी देर रुक जाएं. ये शायद आप मानते भी हों और आपको भी लगता हो कि अगर आपके कहीं जाते समय सामने से बिल्ली रास्ता काट जाए तो कुछ अनहोनी हो सकती है. ये मिथ सदियों से चली आ रही है लेकिन इसमें कितनी बात सच है कितनी नहीं चलिए इसपर विस्तार से बात करते हैं.

यह भी पढ़ें:Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि 8 या 9 दिन के होंगे? ना रखें कोई कंफ्यूजन, जानें इसकी डिटेल

बिल्ली का रास्ता काटना सच में होता है अशुभ? (Cat superstitions in Hindi)

बिल्ली अशुभ होती है, ऐसा अभी तक कोई वैज्ञानिक कारण सामने नहीं आया है. जहां तक बात बिल्ली के रास्ता काटने पर लोगों के रुकने की है तो इसके पीछे का कारण कुछ और है. अगर बिल्ली रास्ता काटे तो रुक जाना इसलिए होना चाहिए जिससे आपके वाहन से उसे कोई नुकसान ना हो. अगर आप पैदल हैं तो भी रुकते हैं क्योंकि बिल्लियां इंसान को देखकर अक्सर भाग जाती हैं तो रुकना बेहतर होता है क्योंकि जानवरों के प्रति दयालु रहना चाहिए. ऐसा आपको सिर्फ बिल्ली के लिए ही नहीं बल्कि किसी भी जानवर के लिए करना चाहिए. इससे वो सुरक्षित तरीके से रास्ता पार कर सकते हैं और इंसानों के प्रति उनका डर भी कम हो जाएगा. अगर आप कहेंगे कि नहीं बिल्ली के रास्ता काटने से बुरा होता है तो ऐसा नहीं है. ये परंपरा सदियों से चली आ रही है जिसके पीछे एक जेन्युन कारण है.

Cat superstitions in Hindi
बिल्लियों को लेकर अलग है अवधारणा. (फोटो साभार: Unsplash)

दरअसल, बहुत साल पहले प्लेग नाम की बीमारी फैली थी जो चूहों के कारण फैली थी. बिल्लियां चूहे खाती हैं इसलिए बिल्लियों से दूरी बनाने का ऐलान किया गया था. क्योंकि चूहे खाने से वो संक्रमण बिल्लियों में भी हो सकता था. लोगों ने बिल्लियों से दूरी बनाई और उसके आने जाने के समय लोग वहीं रुक जाते थे.धीरे-धीरे ये चीजें अंधविश्वास में बदल गई और ई किताबों में इसे बुरा संकेत बता दिया गया. अब लोगों ने इसे मानना शुरू कर दिया. सच तो ये है कि इंसान, पशु, पक्षी और कीड़े-मकौड़े सबकुछ भगवान ने बनाया है. उनके बनाए किसी भी चीज से प्यार करना चाहिए ना कि उन्हें अशुभ समझकर उनकी आलोचना करनी चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना का दिन, तारीख और शुभ मुहूर्त