आज की ताजा खबर
आज की ताजा खबर

. New Delhi, India

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि 8 या 9 दिन के होंगे? ना रखें कोई कंफ्यूजन, जानें इसकी डिटेल

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि 8 या 9 दिन के होंगे? ना रखें कोई कंफ्यूजन, जानें इसकी डिटेल
सनातन धर्म के पंचांग के अनुसार प्रत्येक साल में चार नवरात्र व्रत पड़ते हैं.(फोटो साभार:Unsplash)
  • 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है.

  • 30 मार्च को नवरात्रि का अंतिम दिन होगा.

  • 30 मार्च को ही राम नवमी का पर्व मनाया जाता है.


Written By:Sneha
Updated: March 14, 2023 10:39:52 New Delhi, India

Chaitra Navratri 2023: हिंदू धर्म में दुर्गा मां का स्थान सभी देवियों में सर्वोच्च है. साल में दो नवरात्रि ऐसी होती हैं जिन्हें खूब धूमधाम से मनाया जाता है. चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि, इस बार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च, 2023 से शुरू हो रहे हैं और 30 मार्च को समाप्त होंगे. यानी इस बार नवरात्रि पूरे 9 दिन के पड़ रहे हैं और ये संयोग हर साल नहीं होता है. चैत्र और अश्विन माह में आईने वाली नवरात्रि पर मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा धूमधाम से की जाती है. 2023 में चैत्र नवरात्रि कब से कब आरंभ हो रही है और कितने दिन त्योहार चलने वाला है इसकी पूरी डिटेल्स आपको देंगे.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना का दिन, तारीख और शुभ मुहूर्त

चैत्र नवरात्रि 8 या 9 दिन के होंगे? (Chaitra Navratri 2023)

हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होता है और नवमी तक इस पर्व को चैत्र नवरात्रि के नाम से जानते हैं. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घरों में शुभ मुहूर्त में घट स्थापित होता है. नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. इस साल 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो रही है और 30 मार्च तक चलेगी. चैत्र नवरात्रि की नवमी को भगवान श्री राम का जन्म हुआ था और उस दिन को राम नवमी के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल 9 दिनों की नवरात्रि है और 30 मार्च को इसका समापन होगा. 9 दिनों तक देवी मां के नौ स्वरूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.

Chaitra Navratri 2023
चैत्र नवरात्र प्रारंभ.(फोटो साभार:Unsplash)

समापन के दिन 9 कन्याओं को भोजन कराया जाता है और उन्हें सामर्थ्य के अनुसार दक्षणा दी जाती है. इसके बाद जरूरतमंदों को भोजन कराया जाता है. ये सबकुछ करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्त की मनोकामनाएं पूरी करती हैं. दुर्गा मां की पूजा देशभर में की जाती है. चैत्र का महीना बहुत ही पावन माना जाता है और इस महीने के ये 9 दिन तो इंसान को दुनिया की हर बुराईयों और आलोचनाओं से बचना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Sheetla Ashtami Do’s And Don’ts: शीतला अष्टमी के अवसर पर क्या करें और क्या न करें, जानें