Buddha Purnima Quotes in Hindi: महात्मा बुद्ध ने हमेशा अहिंसा और सत्य का मार्ग अपनाया और उन्होंने पूरी दुनिया को शांति का पाठ पढ़ाया. वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है और इस साल यानी 2023 में बुद्ध पूर्णिमा 5 मई को है. मान्यताओं के अनुसार गौतम बुद्ध के जन्म के बाद असित नाम के एक ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की थी कि यह बालक बड़ा होकर एक महान धर्मगुरु बनेगा और सभी को सत्य का मार्ग दिखाएगा. इस दिन भगवान बुद्ध की पूजा की जाती है और उनकी मूर्ति का अभिषेक किया जाता है और उन्हें फूल चढ़ाए जाते हैं. बौद्ध समुदाय के लोग बुद्ध पूर्णिमा को पूरी दुनिया में भगवान बुद्ध के जन्मदिन और वैशाख की पूर्णिमा के दिन निर्वाण दिवस के रूप में बड़ी श्रद्धा से मनाते हैं. इस विशेष अवसर पर हम आपके लिए कुछ कोट्स लेकर आएं हैं जिसे आप अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Chinnamasta Jayanti के दिन करें ये खास उपाय, सुख शांति मिलने के साथ होगी धन की वर्षा!

ज्ञान में है असीम शांति
सदा रहे प्रभु का ध्यान
यही कहती है बुद्ध की पाती
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें: Budhwar Upay: बुधवार के दिन कर लें ये 5 आसान उपाय, कष्ट होंगे दूर जीवन में आएगी सुख-समृद्धि!

दिल में नेक ख्याल हो
और होंठो पर सच्चे बोल
बुद्ध जयंती के अवसर पर
आपको शांति मिले अनमोल.
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें: May 2023 Purnima: मई में कब पड़ रही है पूर्णिमा? जान लें तारीख के साथ-साथ महत्व

जीवन में कई संकट आयेंगे
पर बुद्ध की तरह शांत रहो
इस बुद्ध जयंती को दिल से मनाओ
मन की हर बात हर काम प्रेम से करो
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं.

यह बी पढ़ें: Apara Ekadashi 2023: कब है अपरा एकादशी? जानें मुहूर्त और इस एकादशी का महत्व

प्रभु का हाथ आपके सर पर हो,
सुख समृद्धि आपके दर पर हो
जो आप चाहे वो जरूर पाए,
प्रेम स्वभाव और शांति
यही है भगवान बुद्ध की दिशा
इस बुद्ध पूर्णिमा पर
करते हैं आपकी खुशहाली की आशा.
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं.

यह बी पढ़ें: Jhadu Ke Upay: झाड़ू से जुड़े ये आसान उपाय, आपको धन-वैभव के साथ दिलाएंगे हर क्षेत्र में सफलता!

ध्यान में है वास्तविक सुख,
ज्ञान में है असीम शांति,
सदा रहे प्रभु का ध्यान,
यही कहती है बुद्ध की पाती
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं.

यह बी पढ़ें: Gajlaxmi Rajyog 2023: बुद्ध पूर्णिमा से पहले बना गजलक्ष्मी राजयोग, इन 5 राशियों पर होगी धन वर्षा!

बुद्ध के ध्यान में मगन है
सबके दिल में शांति का वास है
तभी तो ये बुद्ध पूर्णिमा
सबके लिए इतनी ख़ास है.
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)