Chinnamasta Jayanti 2023 Upay In Hindi: हिंदू धर्म में छिन्नमस्ता जयंती का विशेष महत्व माना गया है. माना जाता है कि इस दिन मां छिन्नमस्ता (Chinnamasta Jayanti) का प्रादुर्भाव हुआ था. आपको बता दें कि सारे कार्य को सिद्ध करने वाली, दस महाविद्याओं में से एक मां छिन्नमस्ता को चिंतपूर्णी के नाम से भी जाना जाता है. इस बार छिन्नमस्ता जयंती (Chinnamasta Jayanti 2023 Date) 4 मई 2023 को पड़ रही है. बता दें कि मां छिन्नमस्ता दया और ममता की पराकाष्ठा हैं और इस बात का प्रमाण इसी से मिलता है कि उन्होंने अपनी दो सहचरियों की भूख मिटाने के लिये अपना सिर काट दिया था, जिसके बाद ही देवी मां को छिन्नमस्ता कहा गया है. आपको बता दें कि इस दिन कुछ खास उपाय कर के घर में सुख शांति के साथ धन ऐश्वर्य लाया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं.
यह भी पढ़ें: Buddha Purnima 2023: बुद्ध पूर्णिमा पर 130 साल बाद बन रहा है महासंयोग, हर कार्य का मिलेगा कई गुना फल!
छिन्नमस्ता जयंती के दिन किए जाने वाले उपाय-
1- अगर आप अपने जीवन में धन लाभ चाहते हैं, तो इस दिन आपको देवी छिन्नमस्ता (Chinnamasta Jayanti 2023) के धनदायक मंत्र का जाप करना चाहिए. देवी मां का मंत्रहै-‘ऐं श्रीं क्लीं ह्रीं वज्रवैरोचिनिये फट’ साथ ही इस दिन रुद्राक्ष की माला से आपको इस मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए. ऐसा करने से आपके पास धन आगमन शुरु हो जाता है.
2- यदि आप अपने आप को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो आपको इस दिन स्नान आदि करने के बाद मंत्र महोदधि में दिये देवी छिन्नमस्ता (Chinnamasta Jayanti 2023) के मंत्र का जाप करना चाहिए. मंत्र इस प्रकार है -‘ॐ श्रीं ह्रीं ह्रीं क्लीं ऐं वज्र वैरोचनीये ह्रीं ह्रीं फट् स्वाहा’ इस मंत्र का जाप करने से आप धीरे धीरे बेहतर होना शुरु हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें Jhadu Ke Upay: झाड़ू से जुड़े ये आसान उपाय, आपको धन-वैभव के साथ दिलाएंगे हर क्षेत्र में सफलता!
3- सौभाग्य प्राप्ति के लिए भी यह दिन बहुत ही शुभ माना जाता है. मान्यतानुसार, आपको इस दिन देवी छिन्नमस्ता के सौभाग्य वर्धक मंत्र का जाप करना चाहिए. मंत्र इस प्रकार है- ‘ॐ श्रीं श्रीं ऐं वज्रवैरोचिनिये स्वाहा’ इस दिन घर में इस मंत्र का एक माला, यानी 108 बार जाप करें. साथ ही मंत्र जाप के बाद देवी मां को किसी भी मीठे का भोग लगाएं. ऐसा करने से आपका सौभाग्य तेजी से बढ़ता है.
4- ग्रह दोषों से मुक्ति पाने के लिए यह दिन बहुत ही उत्तम माना गया है. यदी आप ग्रह दोष दूर करना चाहते हैं, तो इस दिन आपको देवी छिन्नमस्ता के ग्रहदोष नाशक मंत्र का जाप करना चाहिए. देवी का मंत्र इस प्रकार है-ॐ श्रीं ह्रीं ऐं क्लीं वं वज्रवैरोचिनिये हुम’ आपको देवी मां के इस मंत्र का कम से कम तीन माला जाप करना चाहिए. इसके साथ ही जाप के बाद देवी मां को पंचामृत का भोग लगाना चाहिए. बता दें कि आपको कई अन्य लाभ भी प्राप्त होते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)