Budhwar Upay In Hindi: सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित माने गए हैं. ऐसे में अगर दिन के हिसाब से कोई भी व्यक्ति पूजा पाठ कर के या फिर कुछ उपाय कर के भगवान को प्रसन्न करता है, तो उसके सभी कष्ट दूर होते हैं और जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होता है. आपको बता दें कि इसी क्रम में बुधवार का दिन  (Budhwar Upay) भगवान गणेश को समर्पित माना गया है. गौरतलब है कि भगवान गणेश को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है. मान्यता है कि बुधवार के दिन अगर कुछ उपायों को कर के भगवान गणेश को प्रसन्न कर लिया जाए, तो भगवान गणेश की कृपा से आपके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और उसके साथ साथ आपके जीवन में खुशियां आने लगती हैं. तो चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में.

यह भी पढ़ेंः Tuesday Puja Tips: मंगलवार की पूजा में इन 5 मंत्रों का करें जाप, आप पर होगी साक्षात् हनुमान जी की कृपा!

बुधवार के दिन किए जाने वाले आसान से उपाय –

1- हर बुधवार को भगवान गणेश को  21 दूर्वा चढ़ाने से जीवन की समस्त परेशानियां दूर हो जाती हैं. इसके साथ साथ आपके ऊपर गणेश जी की विशेष कृपा रहती है.

2- बुधवार के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को हरी मूंग की दाल या हरा वस्त्र दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है, मान्यता है कि ऐसा करने से धीरे धीरे आपकी समस्त समस्याएं दूर होने लगती है और आपके जीवन में खुशहाली आती है.

यह भी पढ़ेंः Vastu Tips For Money: खूब मेहनत के बाद भी नहीं आ रहा पैसा, तो तुरंत अपनाएं ये अचूक उपाय

3- बुधवार के दिन भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा करते समय भगवान के माथे पर सिंदूर लगाकर तिलक करना चाहिए. इसके बाद अपने माथे पर भी लगाना चाहिए. ऐसा करने से आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलना प्रारंभ हो जाती है.

4- भगवान गणेश को मोदक अतिप्रिय हैं. मान्यता है कि बुधवार के दिन विधि विधान से पूजा करने के बाद भगवान गणेश को अगर मोदक का भोग लगाया जाए, तो वह भक्त की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं.

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya त्योहार मानने के पीछे के 5 कहानियां जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

5- शिक्षा के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए लोगों को बुधवार के दिन या प्रतिदिन श्री गणेश बीज मंत्र ‘ॐ गं गणपतये नमः’ का जाप करना चाहिए. इस मंत्र का जाप करने से बुद्धि विकसित होती है और ज्ञान की प्राप्ति होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)