Adhik Maas Daan Tips In Hindi: इस बार मलमास का महीना 18 जुलाई से शुरु हो रहा है. इस महीने को अधिक मास और पुरुषोत्तम मास के नाम से भी जानते हैं. हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए इस महीने का विशेष महत्व माना गया है. आपको बता दें कि मलमास का महीना हर तीन साल में आता है, इस बार मलमास (Adhik Maas Daan Tips) का महीना सावन महीने में ही लग रहा है. ऐसे में इस महीने में कुछ खास चीजों को दान करने से आपको कई गुना अधिक फल की प्राप्ति होती है. तो चलिए जानते हैं कि इस महीने में किन चीजों का दान करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Malmas 2023 Niyam: कब शुरू और कब खत्म होगा मलमास? जानें उन दिनों के सख्त नियम

1- केले का दान

मलमास का महीना (Malmas Daan Tips) पूरी तरह से भगवान विष्णु को समर्पित माना गया है. ऐसे में अधिक मास के दौरान केले का दान बहुत ही ज्यादा शुभ माना गया है. केला का दान करने से घर में सकारात्मकता आती है. इसके साथ ही घर के सदस्यों में आपसी प्रेम बढ़ता है.

2- पीले वस्त्रों का दान

अधिक मास के दौरान पीले वस्त्रों का दान करना बहुत ही कल्याणकारी माना गया है. गुरुवार के दिन पीले वस्त्रों का दान करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और उनके आशीर्वाद से जीवन के सभी कष्ट मिटने लगते हैं और जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होता है.

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2022: जानें हरियाली तीज की डेट, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

3- भोजन का दान

भगवान विष्णु को पालनहार भी कहा जाता है. मान्यता है कि मलमास में गरीबों को भोजन का दान करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा आप पर सदैव बनी रहती है. जिसके फलस्वरूप आपके घर में कभी भी धन धान्य की कोई कमी नहीं रहेगी.

4- नारियल का दान

मलमास के महीने में नारियल का दान करना बहुत ही कल्याणकारी माना गया है. ऐसे में अगर आप अधिकमास के दौरान नारियल का दान करते हैं, तो आपके घर में सुख शांति बनी रहती है. इसके साथ ही ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपसे बहुत प्रसन्न होती हैं, जिसके फलस्वरूप आप के घर में धन धान्य की कभी कोई कमी नहीं होती है.

यह भी पढ़ें: Happy Hariyali Aamavasya Wishes: हरियाली अमावस्या पर भेजें हार्दिक शुभकामनाएं, महादेव के नाम से शुरू करें दिन

5- दीप दान

मलमास में दीप दान का विशेष महत्व माना गया है. दीपदान का आशय कहीं भी घरों और मंदिरों में दीप जलाने से है. ऐसा करने से आपके जीवन में मौजूद अंधकार मिटता है और जीवन में सकारात्मक प्रकाश होता है. जिसके परिणाम स्वरूप आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि का आगमन होने लगता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.