देश के किसानों (Farmer) के अकाउंट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्तें भेजी जा चुकी हैं. अब किसान 12वीं किस्त जारी होने राह देख रहे हैं. सितंबर महीने के शुरुआती दिनों में ही 12वीं किस्त (PM Kisan Yojana 12 Installment Date) की रकम खाते में आने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से इसमें देरी हो रही है. इस योजना (PM Kisan Yojana) के तहत साल में तीन बार 2000 रुपये की किस्त दी जाती है.

यह भी पढ़ें: ड्रैगन फ्रूट की खेती पर सरकार दे रही 40 प्रतिशत की सब्सिडी, जानें डिटेल्स

12वीं किस्त आने में क्यों हो रही है देरी

आजतक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana Status) में गड़बड़ियों को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने ई-केवाईसी जरूरी कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ई-केवाईसी कराने के लिए पहले लास्ट डेट 31 अगस्त तय की गई. लेकिन अब यह भी हटा ली गई है. किसानों के लिए एक राहत की बात बता दें कि पीएम किसान पोर्टल पर अभी भी ई केवाईसी की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: Subsidy On Honey Farming: मधुमक्खी पालन पर मिल रही 90 फीसदी सब्सिडी, जानें डिटेल्स

इसके अतिरिक्त राज्य सरकारों के जरिए किसानों का भूलेख सत्यापन कराया जा रहा, जिसके कारण पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त की राशि किसानों के एकाउंट्स पहुंचने में देरी हो रही है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त कभी भी किसानों के खाते में आ सकती है.

यह भी पढ़ें: वनीला की खेती से होगा बंपर मुनाफा, सालभर से पहले किसान बन सकते हैं करोड़पति! 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा लेने वाले लाभार्थियों के सत्यापन का प्रोसेस में तेजी आई है. 12वीं किस्त लेने वाले किसानों की संख्या कमी आएगी. कई किसान अब ये जानना चाहते हैं कि उनको 12वीं किस्त मिलेगी या नहीं.

यह भी पढ़ें: Fenugreek Farming: मेथी की खेती में होगा अच्छा मुनाफा, ये रहा तरीका

इन किसानों की परेशानी के चलते सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर (PM Kisan Yojana Helpline Number) जारी किया है. पीएम किसान योजना के लिए किए गए अप्लाई स्थिति जानने के लिए किसान 155261 पर कॉल कर सकते हैं और साथ ही सारी जानकारी ले सकते हैं.