Rajpath New Name: दिल्ली के राजपथ (Rajpath) और सेंट्रल विस्‍टा लॉन (Central Vista Lawn) को केंद्र सरकार ने एक नया नाम देने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि इसका नाम बदलकर ‘कर्तव्‍य पथ’ (kartavya Path) किया जाएगा. NDMC की एक अहम मीटिंग 7 सितंबर को होगी. उस बैठक में सरकार के इस फैसले पर मुहर लगा दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: VIDEO: लखनऊ के Levana होटल में लगी आग, खिड़कियों से निकाले गए लोग

सूत्र से मिली जानकारी में अनुसार, केंद्र सरकार नई दिल्ली के ऐतिहासिक राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ’ करेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन (President House) तक के पूरे हिस्से को सरकार के इस फैसले के बाद अब ‘कर्तव्य पथ’ के रूप में जाना जाएगा. 15 अगस्त, 2022 को लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औपनिवेशिक मानसिकता से जुड़े प्रतीकों को समाप्त करने पर जोर दिया था.

केंद्र सरकार इस निर्णय से ये संदेश देना चाहती है कि अब शासकों और प्रजा का युग खत्म हो गया है. इससे पहले सरकार ने जिस सड़क पर प्रधानमंत्री का आवास है. उसका नाम बदला था. केंद्र सरकार ने रेसकोर्स रोड से बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया था.

यह भी पढ़ें: VIDEO: मोहाली में झूला टूटने से हुआ बड़ा हादसा, कई लोग गंभीर रूप से घायल

सरकार ने कई रेलवे स्टेशनों के नामों में भी ऐसे ही बदलाव किया है. सरकार का तर्क है कि आजादी के 75 वर्ष बाद गुलामी का कोई भी प्रतीक नहीं रहना चाहिए. आज के समय के समय में न्यू इंडिया वाले विजन को ताकतवर करने वाला साबित होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Cyrus Mistry कैसे बने भारत के दिग्गज बिजनेसमैन, सफलता की कहानी सुन चौंक जाएंगे आप

क्या है सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट

अगर सेंट्रल विस्टा परियोजना की चर्चा करें तो केंद्र सरकार ने सितंबर 2019 में इसकी घोषणा की थी. फिर अगले वर्ष पीएम मोदी ने इसकी आधारशिला भी रख दी. अब खबर ये है कि 8 सितंबर, 2022 को पीएम मोदी विजय चौक से इंडिया गेट तक पूरे खंड का उद्घाटन करने वाले हैं.

सेंट्रल विस्टा परियोजना है खास

-एक नया त्रिकोणीय संसद भवन

-एक सामान्य केंद्रीय सचिवालय

-नया प्रधानमंत्री आवास

-नया प्रधानमंत्री कार्यालय

-तीन किलोमीटर के राजपथ का कायाकल्प

-एक नया उपराष्ट्रपति एन्क्लेव