मनिका बत्रा (Manika Batra) एक भारतीय टेबल टेनिस (Table Tennis) खिलाड़ी हैं. भारत के लिए उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें 2018 में अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) और 2020 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (Major Dhyan Chand Khel Ratna Award) से सम्मानित किया गया था. साल 2018 में मनिका बत्रा को ITTF के ‘ब्रेकथ्रू स्टार’ खिताब से सम्मानित किया गया. यह अवार्ड जीतने वाली वह पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं. 

यह भी पढ़े: कौन हैं Achanta Sharath Kamal?

कौन हैं मनिका बत्रा?

मनिका बत्रा का जन्म 15 जून 1995 को दिल्ली (Delhi) में हुआ था. उनके पिता का नाम गिरीश बत्रा और माता का नाम सुषमा बत्रा है. वह अपने 3 भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं. उनके भाई का नाम साहिल बत्रा और बहन का नाम आंचल बत्रा हैं (Manika Batra Family).

यह भी पढ़े: कौन हैं रेसलर रवि कुमार दहिया?

मनिका बत्रा मॉडलिंग

मनिका एक मंझी हुई खिलाड़ी होने के साथ ही बेहद खुबसूरत भी हैं. अपने करियर की शुरुआत में ही उन्हें कई मॉडलिंग (Manika Batra Modelling) के ऑफर आने लगे लेकिन अपने खेल पर फोकस करते हुए उन्होंने ऑफर ठुकरा दिये. हालांकि फिलहाल वे सोशल मीडिया (Social media) पर काफी एक्टिव हैं और कई ब्रांड्स के लिए फोटोशूट करवाती रहती हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Manika ? (@manikabatra.15)

 यह भी पढ़े: कौन है विनेश फोगाट?

मनिका बत्रा शिक्षा

मनिका बत्रा ने हंसराज मॉडल स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई की है. उन्होंने दिल्ली के Jesus and Marry College में केवल एक वर्ष पढ़ाई की और अगले ही वर्ष अपने खेल पर ध्यान देने के लिए कॉलेज की पढ़ाई अधूरी ही छोड़ दी.

मनिका बत्रा ट्रेनिंग एवं कोच

मनिका बत्रा ने मात्र 4 साल की उम्र में टेबल टेनिस खेलना शुरू कर दिया था. मनिका ने स्टेट लेवल अंडर 8 टूर्नामेंट में एक मैच जीतने के बाद संदीप गुप्ता से ट्रेनिंग लेना शुरू किया था. कोच संदीप गुप्ता (Manika Batra Coach) ने उन्हें हंसराज मॉडल स्कूल में दाखिला लेने की सलाह दी क्योंकि वहां पर टेबल टेनिस सीखने के लिए अच्छी व्यवस्था थी.

 यह भी पढ़े: कौन हैं रेसलर दिव्या काकरान?

मनिका बत्रा उपलब्धियां

1. 2016 दक्षिण एशियाई खेलों में 3 स्वर्ण और एक रजत पदक जीता.

2. 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता (Manika Batra achievements).

3. 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में 2 स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता.