प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जर्मनी यात्रा पर हैं. पीएम भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करने के लिए बर्लिन के पॉट्सडैमर प्लाटज में थिएटर पहुंचे थे. वहां उनका स्वागत किया गया है. इस बीच पीएम मोदी वहां ड्रम बजाते दिखे. इसका वीडियो भी सामने आया है. पीएम मोदी ड्रम बजाते हुए काफी खुश दिखे. वहीं, उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित किया.

यह भी पढ़ेंः Delhi Airport मार्च 2022 में रहा दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, आज मैं आपसे न मेरी बात करने आया हूं और न ही मोदी सरकार के बारे में बात करने आया हूं लेकिन आज मन करता है कि जी भरकर आप लोगों से करोड़ों हिंदुस्तानियों की सामर्थ्य की बात करूं और उनका गौरव गान करूं.मैं वहां के हिंदुस्तानियों की नहीं बल्कि यहां हिंदूस्तानियों की बात भी कर रहा हूं. आज का भारत मन बना चुका है, संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है और आप भी जानते हैं कि जब किसी देश का मन बन जाता है तो वो देश नए रास्तों पर भी चलता है और मनचाही मंजिलों को प्राप्त करके भी दिखाता है.

पीएम ने कहा, आज का आकांक्षी भारत, आज का युवा भारत, देश का तेज विकास चाहता है. वो जानता है कि इसके लिए राजनीतिक स्थिरता और प्रबल इच्छाशक्ति कितनी आवश्यक है इसलिए भारत के लोगों ने तीन दशकों से चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता के वातावरण को एक बटन दबाकर खत्म कर दिया. सकारात्मक बदलाव और तेज़ विकास की आकांक्षा ही थी कि जिसके चलते 2014 में भारत की जनता ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार चुनी. ये भारत की महान जनता की दूर दृष्टि है कि साल 2019 में उसने देश की सरकार को पहले से भी ज्यादा मजबूत बना दिया.

यह भी पढ़ेः एक महीने में WhatsApp ने बैन किए 18 लाख से अधिक अकाउंट, जानिए क्या है वजह

आजादी के 75 साल पूरे होने का जिक्र करते हुए पीएम बोले, इस साल हम आज़ादी का 75 वर्ष मना रहे हैं. मैं देश का पहला प्रधानमंत्री ऐसा हूं जो आज़ाद हिंदुस्तान में पैदा हुआ हूं. भारत जब अपनी आज़ादी का 100 वर्ष मनाएगा, उस समय देश जिस ऊंचाई पर होगा उस लक्ष्य को लेकर आज हिंदुस्तान मजबूती के साथ एक के बाद एक कदम तेजी से आगे बढ़ रहा है:

आज भारत में गवर्नेंस में टेक्नोलॉजी का जिस तरह समावेश किया जा रहा है, वो नए भारत की नई पॉलिटिकल विल भी दिखाता है और लोकतंत्र की डिलीवरी-क्षमता का भी प्रमाण है. अंग्रेजों की परंपराओं के कारण सरकार और लोगों के बीच विश्वास का एक व्यापक अंतर था. शक के बादल थे क्योंकि ब्रिटिश शासन के दौरान जो देखा गया था उसे बदलने के लिए आवश्यक गति का अभाव था. यह समय की मांग थी कि आम लोगों के जीवन में सरकार की उपस्थिति कम हो.

यह भी पढ़ेंः बर्लिन में बच्ची ने बनाया पीएम मोदी का स्कैच, वीडियो हुआ वायरल

पीएम मोदी ने कहा, आज भारत ईज ऑफ लिविंग, ईज ऑफ एम्प्लॉयमेंट, ईज ऑफ मोबिलिटी, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस..हर क्षेत्र में तेजी से काम कर रहा है, नए आयाम स्थापित कर रहा. मुझे याद है 2014 के आसपास हमारे देश में 200-400 ही स्टार्ट अप्स हुआ करते थे. आज 68 हज़ार से भी ज्यादा स्टार्ट अप्स हैं, दर्जनों यूनिकॉर्न हैं.

देश आगे बढ़ता है जब देश के लोग उसके विकास का नेतृत्व करें, देश आगे बढ़ता है जब देश के लोग उसकी दिशा तय करें. अब आज के भारत में सरकार नहीं बल्कि देश के कोटि-कोटि जन ही ड्राइविंग फोर्स है.