यूक्रेन पर रूस का हमला लगातार चौथे दिन भी जारी है. वहीं, रूस के हमले का जवाब भी यूक्रेन की ओर से दिया जा रहा है. इसके अलावा यूक्रेन रूस को अंतरराष्ट्रीय मोर्च पर भी उसकी घेरेबंदी में जुट गया है. यूक्रेन ने उसकी संप्रभुता और अखंडता पर आक्रमण को लेकर अब रूसी सरकार को हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में घसीटेगा. इस बात की जानकारी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दी है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबकि, यूक्रेन ने रूस के खिलाफ अपना आवेदन आईसीजे को सौंप दिया है. जेलेंस्की ने कहा है कि, आक्रामकता को सही ठहराने के लिए नरसंहार की धारणा में हेरफेर करने के लिए रूस को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. हम रूस को अब सैन्य गतिविधि बंद करने का आदेश देने वाले तत्काल निर्णय का अनुरोध करते हैं और अगले सप्ताह परीक्षण शुरू होने की उम्मीद करते हैं.

यह भी पढ़ेंः Ukraine-Russia के बीच युद्ध से मचा है कोहराम, इन 10 तस्वीरों को देखकर आप कुछ बोल नहीं पाएंगे

यूक्रेन ने यह कदम ऐसे वक्त उठाया है, जब रूस का लगातार चौथे दिन कीव पर हमला जारी है. वहीं अमेरिका और यूरोपीय देशों ने रूस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इन देशों ने अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग परिचालन सिस्टम स्विफ्ट से रूस को बाहर करने का निर्णय़ लिया है.

यह भी पढ़ेंः रूस ने सोशल मीडिया पर लगाई पाबंदी तो, Twitter, फेसबुक और यूट्यूब ने उठाया ये बड़ा कदम

गौरतलब है कि, अमेरिका ने यूक्रेन को 35 करोड़ डॉलर की सैन्य मदद देने का निर्णय़ लिया है. वहीं जर्मनी एक हजार एंटी टैंक हथियार औऱ 500 स्टिंगर मिसाइल उसे देने का ऐलान कर चुका है. रूस ने यूक्रेन को पड़ोसी मुल्क बेलारूस में बातचीत का भी प्रस्ताव दिया है. हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इस पेशकश को ठुकरा दिया है. उनका कहना है कि वो उस जगह पर रूस से बातचीत नहीं करेगा, जहां से उनके देश पर हमला हुआ है.

एएनआई के मुताबिक, एएफपी ने यूएन के हवाले से बताया है कि, गुरुवार को रूस के आक्रमण के बाद से 3,68,000 से अधिक लोग यूक्रेन से छोड़ कर चले गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Ukraine Russia War: जंग पर जाने से पहले बेटी को गले लगाकर खूब रोया पिता, देखें इमोशनल वीडियो