नदियां देखने में तो खूबसूरत होती ही है लेकिन ये हमें पानी भी मुहैया कराती है. पानी के बिना एक व्यक्ति अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकता. शरीर के लिए पानी बहुत जरूरी होता है. गर्मियों के मौसम में तो जितना पानी पियो उतना ही कम रहता है. लोग खूबसूरत नदियों को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं लेकिन क्या आपको पता है कुछ नदिया ऐसी भी हैं जो बहुत खतरनाक होती है. चलिए आप को उनके बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में चाहिए ठडं के साथ रोमांच, तो हिमाचल प्रदेश की ये जगह है बेस्ट

कांगो नदी, अफ्रीका

कांगो नदी दुनिया की सबसे गहरी नदी है. बता दें कि ये 720 फीट नीचे गहरी है. ये नदी इतनी गहरी है कि रोशनी भी इसकी गहराई तक नहीं पहुंच पाती. नदी का ऊपरी हिस्सा काफी खतरनाक है और रैपिड्स से भरा हुआ है जबकि निचले हिस्से में कई घाटियां और झरने मौजूद हैं.

शन्य-टिम्पिश्का, पेरू

ये अमेज़न नदी की सहायक नदी है. आपको इस नदी की एक बात जानकर बहुत हैरानी होगी. बता दें कि ये पूरी दुनिया की इकलौती उबलती नदी है. ला बाॅम्बा के रूप में भी इसे जाना जाता है. ये 6.4 किलोमीटर लंबी नदी अपने अत्यधिक उच्च पानी के तापमान (45 डिग्री सेल्सियस से लगभग 100 डिग्री सेल्सियस तक) के लिए जानी जाती है. इस नदी के पानी को नंगे हाथों से छूने की कोशिश कभी नहीं करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: अब सिर्फ 4,500 रुपये में घूम आएं मनाली, मिलेगा बंजी जंपिंग के साथ बेस्ट फूड

मिसीसिपी नदी, उत्तरी अमेरिका

ये नदी उत्तरी अमेरिका की सबसे लंबी नदी है. ये कई राज्यों से होकर गुजरती है. इस नदी में कुछ सबसे खतरनाक जानवर बुल शार्क और पाइक फिश मौजूद होते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इस नदी में करंट भी आता है जिस वजह से व्यक्ति डूब भी सकता है. इस वजह से यहां किसी को भी तैरने की अनुमति नहीं दी जाती.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का अनोखा गांव, जहां मक्के से सजाया जाता है हर एक घर, कारण रोचक है

नील नदी, मिस्र

नील (Nile) दुनिया की सबसे बड़ी नदी है. बता दें कि इस नदी के आसपास बड़ी संख्या में शिकारी पाए जाते हैं. इसके अलावा यहां घातक बीमारी फैलाने वाले मच्छर भी मौजूद होते हैं. नील नदी 11 देशों से होकर बहती है और भूमध्य सागर से मिलती है. ये नदी अपने तेज रफ्तार वाले मगरमच्छों के लिए भी जानी जाती है, जिसकी वजह से हर साल लगभग 200 लोगों की मृत्यु हो जाती है.

नदी घाट, इंग्लैंड

नदी घाट इंग्लैंड (England) की सबसे खतरनाक नदी है. ये नदी अपने छिपे हुए सुरंगों की वजह से जानी जाती है. यॉर्कशायर में स्थिति ये नदी पानी में गिरने वाले हर व्यक्ति की जान लेने के लिए प्रसिद्ध है.

यह भी पढ़ें: भारत के 5 रेलवे स्टेशन, जहां का खाना इतना शानदार कि पांच सितारा होटल भी फेल