भारतीय रेलवे (Indian Railways) का नेटवर्क विश्वभर में अधिक मशहूर है. प्रत्येक दिन लाखों की संख्या में लोग यात्रा (Travel) करके एक जगह से दूसरी जगह पर जाते हैं. इसी वजह से भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन भी कहा जाता है. एक समय था जब भारत में भी अन्य देशों की तरह रेल नेटवर्क (Rail Network) नहीं था. आज के समय में भी कई ऐसे देश है, जहां रेलवे नेटवर्क नहीं है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि विश्व के ऐसे कौन-कौन से देश है. जहां पर रेलवे नेटवर्क नहीं है.

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास तालाब का पानी हुआ गुलाबी, जानें वजह

1.अंडोरा

नवभारत टाइम्स के अनुसार, जनसंख्या के हिसाब से अंडोरा विश्व का 11वां सबसे छोटा देश है और क्षेत्रफल के हिसाब से भी ये 16 वे नंबर पर आता है.

यहां कभी भी रेल नेटवर्क नहीं रहा है. इसके पास रेलवे स्टेशन फ्रांस में है और इस देश तक पहुंचने के लिए यहां से 1 बस सेवा चलती है.

यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 5 ऐसे देश जहां कभी रात ही नहीं होती! जानें क्या है वजह

2.भूटान

दक्षिण एशिया का सबसे छोटा देश है भूटान. यहां अभी तक कोई रेलवे नेटवर्क नहीं है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विचार यही है कि भूटान के दक्षिणी हिस्से को भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाए.

3.साइप्रस

भूटान के अलावा साइप्रस में भी कोई रेलवे नेटवर्क नहीं है. अब आप सोच रहे होंगे कि इस देश में कोई ट्रेन कभी नहीं चली है. तो आप गलत सोच रहे हैं. वर्ष 1905 से 1951 तक यहां रेलवे नेटवर्क मौजूद था. उस समय ट्रेन ने 76 मील की यात्रा की और 39 स्टेशनों से होकर गुजरी थी. परन्तु इसके बाद इस विस्तार को 1974 में बंद कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: देश का सबसे खतरनाक किला, ले चुका है कई जानें, रात में रुके तो समझो…

4.पूर्वी तिमोर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संचार नेटवर्क और परिवहन बुनियादी ढांचा पूर्वी तिमोर में अधिक खराब स्थिति में है.पूर्वी तिमोर में कभी रेलवे नेटवर्क नहीं रहा हैं. यहां प्राथमिक परिवहन व्यवस्था सिर्फ सड़क है और वह भी बहुत खराब स्थिति में है.

यह भी पढ़ें: अजीब नामों वाली 5 जगह, सुनेंगे तो हंसते-हंसते पागल हो जाएंगे

5.कुवैत

कुवैत में भी रेल नेटवर्क नहीं है. वर्तमान समय में यहां कई रेलवे प्रोजेक्‍ट्स की योजना तैयार की गई है. देश ने 1200 मील लंबे गल्‍फ रेलवे नेटवर्क की योजना बनाई है, जो कुवैत सिटी से ओमान के बीच होगा.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.