भारत और पाकिस्तान बॉर्डर (India and Pakistan Border) के पास गुजरात के बनासकांठा से लोगों को हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है. बनासकांठा (Bbanaskantha) जिले के सुईगांव में स्थित कोरेटी गांव में एक तालाब का पानी अचानक से गुलाबी रंग का हो गया है. तालाब का गुलाबी पानी को देखकर लोग हैरान हो गए हैं. क्योंकि उन लोगों ने आजतक कभी इस तालाब का पानी गुलाबी नहीं देखा. यह खबर फैलते ही आसपास के गांवों के लोग अधिक संख्या में इसे देखने के लिए आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 5 ऐसे जानवर जो हैं अजूबे, तस्वीरें आपको हैरान कर देंगी

आजतक के अनुसार, कोरेटी गांव के लोगों ने बताया कि तालाब में पानी किसी दूसरी जगह से भी नहीं आता है. यहां बारिश का पानी एकत्रित होता है, जो पूरे वर्ष गांव के लोगों और पशुओं के प्रयोग में आता है. परन्तु यह पहली बार इस तरह पानी गुलाबी होने पर हर कोई हैरान है. तालाब का गुलाबी पानी देख गांववाले इसे चमत्कार मान रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Shocking! ऑस्ट्रेलिया की सड़कों पर निकली केकड़ों की सेना, वीडियो उड़ा देगा आपके होश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धीरे-धीरे तालाब का पानी रंग बदल रहा था,जिस पर अधिक किसी ने ध्यान नहीं दिया. लेकिन अचानक से तालाब का पानी का रंग गुलाबी होने पर लोग अब पास में मौजूद महादेव के मंदिर का चमत्कार मान रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रोड के बीचोबीच फैल गया विशाल अजगर, Video देखकर खड़े हो जाएंगे रौंगटे

तहसील विकास अधिकारी के.ए भाटिया ने बताया कि हमें पानी गुलाबी होने की सूचना मिलने के बाद हमने तुरंत यहां एक टीम को जांच के लिए भेज दिया. पानी का सैंपल ले लिया गया है. उन्होंने से लोगों से कहा है कि इस पानी का फिलहाल कोई प्रयोग न करें.

यह भी पढ़ें: दुनिया का ऐसा गांव जो बसा है धरती के नीचे, जानें इसकी क्या है खासियत?

तालाब का पानी गुलाबी होने पर गांव के लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं. वहीं एक्सपर्ट्स का मानना हैं कि तालाब में गटर का पानी भी जाता होगा, तो इसी वजह से केमिकल रिएक्शन हुआ है और इसी कारण से तालाब का पानी का रंग गुलाबी हो गया है. पानी गुलाबी होने की वजह गांव के लोग कश्मीर के खीरभावनी मंदिर की तरह इसे भी चमत्कार मानते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.