कुछ कस्बों और शहरों के नाम अधिकतर कई मशहूर पहाड़ी जगहों और नदी आदि पर रखा जाता है. ऐसे नामों के बोलने और याद रखने के लिए भी आसानी होती है. लेकिन कुछ जगहों के नाम इतने अजीब (Weird) है, जिन्हें सुनकर शायद आप हैरान रह जाएंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि किसी जगह का नाम लेने में कैसी हैरानी? आज हम आपको ऐसे ही कुछ देशों के शहरों के नामों से रूबरू कराएंगे, जिनको सुनने के बाद आप भी हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: देश में ऐसा चमत्कारी मंदिर,जहां भगवान शिव दिन में 3 बार बदलते हैं अपना रूप

1.मुर्गी

नवभारत टाइम्स के लेख के अनुसार, वर्ष 1902 में इस शहर को शामिल किया जाना था. तब लोगों ने इसका नाम “पर्मिगन” रखने का सुझाव दिया था. लेकिन उस समय किसी की भी सहमति न होने के कारण से इस जगह का नाम ‘चिकन’ रख दिया. ये नाम सुनकर आप भी जरूर हंस रहे होंगे.

2.बोरिंग

बोरिंग नाम सुनकर अब आप ये सोच रहे होंगे की आखिर ये कैसा नाम है. ओरेगॉन में स्थित बोरिंग का नाम यूनियन सैनिक विलियम हैरिसन के नाम पर रखा गया था, जो वर्ष 1856 में अपने परिवार के साथ यहां बसने पहला इंसान था.

यह भी पढ़ें: सफर शुरू होते ही क्यों आ जाती है अचानक नींद? जानें इसका वैज्ञानिक कारण

3.नो नेम

संयुक्त राज्य अमेरिका में नो नेम गारफील्ड काउंटी एक जगह है. नो नेम क्रीक और नो नेम कैन्यन के पास स्थित है, जब इस शहर का नाम रखने के लिए लोगों के पास प्रश्नावली भेजी गई. तो उन्होंने उसमें नो नेम लिख दिया. आपको सबसे दिलचस्प बात बता दें कि आधे से अधिक लोगों ने वहां प्रश्नावली में यही नाम लिखा था.

यह भी पढ़ें: रहस्यमयी रिवाज! इस गांव का कोई भी दूल्हा घोड़ी नहीं चढ़ता, जानें वजह

4.मोरॉन

मोरोन डे ला फ्रोंटेरा स्पेन के सेविले प्रांत में एक स्पेनिश शहर है. यहां का नाम समय के साथ बदलता गया. पहले ‘अल्मोरोल’ और फिर इसके बाद ‘मौरोरम’ से ‘मावरोर’ और लास्ट में ‘मोरोन’ में बदल गया. जिसका अर्थ “चट्टानी इलाके” है.

5.एक्सीडेंट

वर्ष 1786 में भूमि सर्वेक्षण के समय जब विलियम डीकिन्स और ब्रुक बील जूनियर मैरीलैंड में इलाके में अलग-अलग सर्वेक्षण कर रहे थे. तो इस दौरान डीकिन्स ने दावा किया था कि बील द्वारा इस शहर को ‘बाय एक्सीडेंट’ पहले से देखा जा चुका है.

यह भी पढ़ें: रात में इंसान के आकार की हो जाती है ये मछली, 5 साल तक चलती है गर्भव्यथा