1 मार्च के दिन पूरा देश महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) का पर्व मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाह हुआ था. महादेव के भक्त उनकी अराधना, तपस्या और श्रद्धा के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाते हैं. लोग भगवान शंकर को प्रसन्न रखने के लिए व्रत रखते हैं और पूजा करके इस दिन का समापन करते हैं.

कई फिल्में और टीवी सीरियल्स बने हैं जिसमें एक्टर्स को भगवान शंकर का किरदार करने का सौभाग्य मिला और उन्होंने उस किरदार को इतना बखूबी किया कि लोग उनमें असल के भगवान देखने लगे.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के इस मंदिर में हुआ था शिव-पार्वती का विवाह, जानें इसके बारे में

ये 5 एक्टर्स पर्दे पर बन चुके हैं ‘महादेव’

मोहित रैना (Mohit Raina)

टीवी पर मोहित रैना ने शंकर भगवान का किरदार सीरियल देवों के देव महादेव में निभाया था. इसमें मौनी रॉय ने देवी सती और सोनारिका भदौरिया ने माता पार्वती का किरदार निभाया था. मोहित रैना अब फिल्मों में काम करते हैं लेकिन कई लोग उन्हें आज भी महादेव कहकर ही बुलाते हैं.

अरुण गोविल (Arun Govil)

धारावाहिक रामायण में श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने फिल्मों में शंकर भगवान का किरदार भी निभाया है. अरुण गोविल को लोग कहते हैं कि उनका जन्म भगवान के किरदार निभाने के लिए ही होता है. अरुण अपने शानदार अभिनय से उस किरदार में जान डाल देते थे. साल 1992 में आई फिल्म शिव महिमा में अरुण गोविल महादेव बने थे.

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि की पूजा में न करें ये गलतियां, भगवान शिव हो जाएंगे नाराज़

यशोधन राणा (Yashodhan Rana)

टीवी सीरियल ओम नम: शिवाय में एक्टर यशोधन राणा ने भगवान शिव का किरदार निभाया था. इसमें माता पार्वती का किरदार एक्ट्रेस गायत्री शास्त्री ने निभाया था और बाद में दोनों ने असल जिंदगी में शादी कर ली थी.

दारा सिंह (Dara Singh)

धारावाहिक रामायण में बजरंगबलि हनुमान का किरदार निभाने वाले एक्टर दारा सिंह ने साल 1974 में आई फिल्म हर हर महादेव में शंकर भगवान का किरदार निभा चुके हैं. दारा सिंह आज भले हमारे बीच नहीं हों लेकिन उनका शानदार अभिनय हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेगा.

समर जय सिंह (Samar Jay Singh)

90 के दशक में ओम नम: शिवाय में शंकर भगवान का किरदार एक्टर समर जय सिंह ने निभाया था. लोग उन्हें असल जिंदगी में भगवान शंकर मानने लगे थे. इसके बाद उन्होंने कई धार्मिक सीरियल किए जिसमें भगवान शंकर का किरदार ज्यादातर करते थे.

यह भी पढ़ें: Bank Holidays: मार्च के महीने में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखे छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट