खजाना शब्द सुनते ही अधिकतर लोगों के कान कान सतर्क हो जाते हैं कि कहां छिपा है सबसे बड़ा खजाना. खजाना तलाश का काम आज शौक से आगे निकलकर इंडस्ट्री बन चुका है. क्योंकि खजानों में छुपी दौलत लोगों को खींचती है. एक खजाने की खोज में लगे कुछ लोगों का कहना है कि वो विश्वभर के एक सबसे बेशकीमती गहने, सोने और पुरानी कलाकृतियों के खजाने (संपत्ति की अनुमानित कीमत कीमत 1,256 अरब रुपये) को खोज निकालने के बेहद नजदीक है.

यह भी पढ़ें: देश के सबसे महंगे होटल, एक रात ठहरने के खर्च में आप खरीद लेंगे खुद का घर

आपको जानकारी के लिए बता दें कि फिनलैंड के एक ग्रुप ने हेलसिंकि में कुछ गुफाओं के पास लेम्मिंकेनन खाजाने की खोज में 34 साल का समय लगा दिया. अब इनको लगा रह रहा है कि वो इस खजाने के बहुत नजदीक है और मई के महीने में जब वो दुबारा से खजाने के लिए खोदना शुरू करेंगे. तो उन्हें उस रहस्य का पता लग जाएगा. इस आर्टिकल में हम आपनो बताने जा रहे है 5 सबसे रहस्यमय खजाने के बारे में.आइए जानते है.

यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे लंबी कार, जिसमें स्विमिंग पूल समेत बनी है कई चीजें, जानें खासियत

1.डचमैन की सोने की खान

ये खदान अमेरिका के एरिज़ोना स्थित है. इस खदान की खोज 19वीं सदी में जर्मनी के प्रवासी नागरिक जैकब वाल्ट्ज ने की थी. उन्होंने यहां से सोना निकालने की बात किसी को भी नहीं बताई. साल 1891 में उनकी मौत हो गई थी. इस समय उन्होंने खजाने के बारे में सिर्फ अपने एक पड़ोसी को जानकारी दी थी. जो लास्ट के दिनों में उनकी देखभाल करते थे.

यह भी पढ़ें: इस रेस्टोरेंट में बेइज्जती कराकर भी टिप देते हैं कस्टमर्स, जानिए ऐसा क्यों होता है

जैकब वाल्ट्ज ने खदान से सोना निकालने की बात किसी को भी नहीं बताई थी 

2.नाइट्स टेम्पलर का खजाना

नाइट्स टेम्पलर यूरोप की सबसे मशहूर धार्मिक मिलिट्री अरेंजमेंट थी. जानकारी के लिए बता दें कि ईसाइयों की रक्षा के लिए इसकी स्थापना वर्ष 1119 में हुई थी. वर्ष 1307 में फ्रेंच राजा फिलिप IV इनकी बढ़ती ताकत को देखकर घबरा गए. उन्होंने सभी नाइट्स को अरेस्ट कर लिया और इनके खजाने पर हमला बोल दिया. लेकिन वो खाली निकला. अब ये टेम्पलर खजाना क्या था और ये कहां है? इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें: देश की अजीबो गरीब जगहें, नाम ऐसे कि किसी और के सामने नहीं बोल सकते

3.मोंटेज़ुमा का खजाना

मोंटेज़ुमा का खजाना एक पौराणिक दफन खजाना है, जिसे कासा ग्रांडे खंडहर या दक्षिण-पश्चिम संयुक्त राज्य अमेरिका और मैक्सिको में कहीं और स्थित कहा जाता है. वहां के राजा मोंटेज़ुमा II ने उसे खूब सोना-चांदी दिया और कहा कि वो यहां से शांतिपूर्वक चला जाए. लेकिन उस लालची स्पेनिश एक्सप्लोरर ने शहर को लूटने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें: भारतीय नोटों पर क्यों छपी होती है तिरछी लाइनें? जानिए इसका मतलब और महत्व

4.इवान द टेरिबल की लॉस्ट लाइब्रेरी

इसे मास्को जार के लॉस्ट लाइब्रेरी के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि 16वीं सदी के शासक इवान द ग्रेट ने लॉस्ट लाइब्रेरी को बनाया था. इसके अंदर कई दुर्लभ टेक्स्ट्स भी मौजूद हैं. ऐतिहासिक तौर पर ये क्रेमलिन के अंदर बसा है. लोगों का मानना है कि इवान द टेरिबल इन बेशकीमती टेक्स्ट्स को छुपाकर रखा था. कुछ लोग ऐसा भी दावा कर करते है कि ये लाइब्रेरी श्रापित है, जिससे इसकी खोज में जाने वाले लोग अंधे हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 5 ऐसे जानवर जो हैं अजूबे, तस्वीरें आपको हैरान कर देंगी

5.वाचा का सन्दूक

वाचा का सन्दूक मंदिर में महा पवित्र स्थान में फर्नीचर का एकमात्र वस्तु है (निर्गमन 25: 10-22)। यह सोने से सना हुआ बबूल की लकड़ी का एक कोष या संदूक था. संदूक के ऊपर खड़े ठोस सोने से बने दो स्वर्गदूत थे. इसे जेरूसलम के एक पवित्र यहूदी मंदिर में रखा गया था. लेकिन कहा जाता है कि 587 BC में बेबीलोन आर्मी ने जब इस शहर पर कब्जा जमाया था. तब इसे तहस-नहस कर कर दिया था. वाचा के सन्दूक के भीतर व्यवस्था की पट्टिकाओं ने इस तथ्य की गवाही दी कि परमेश्वर का राज्य धार्मिकता के एक अपरिवर्तनीय मानक पर स्थापित है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: सोने से भी महंगी बिकती है ये मछली, रखरखाव भी नहीं है सस्ता, जानिए इसकी खासियत