अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर हमारा देश हिंदुस्तान किसी स्वर्ग से कम नहीं है. खूबसूरत नदियां, पहाड़, झरने, मैदान,समुद्र आदि इस देश की खूबसूरती पर चार चांद लगा देते हैं. देश की खूबसूरती का अंदाजा इस तरह से लगाया जा सकता है कि प्रत्येक वर्ष विदेशी पर्टयक समेत भारतीय लोग देश के कई हिस्सों में घूमने जाते है. भारत की प्राकृतिक खूबसूरत के अलावा देश के लग्जरी होटल भी सैलानियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे लंबी कार, जिसमें स्विमिंग पूल समेत बनी है कई चीजें, जानें खासियत

घूमने आए पर्टयक शानदार हॉटलों में रुकते है. ये होटल बहुत ही बेहतरीन तरीके से बने होते है, जिससे पर्टयकों का मन मोह लेते है. होटल में रुकने के लिए आपको रूम के हिसाब से रकम चुकानी पड़ती है. आप होटल में एक रात ठहरने के लिए कितना खर्च कर सकते हैं? शायद 5 हजार तक, ज्यादा से ज्यादा 10 हजार तक. बता दें कि भरता में होटलों में रुके के लिए भरी रकम देनी पड़ती है।अगर आप करोड़पति हैं, तो शायद लाखों में खर्च करने का शौक रखते होंगे.

यह भी पढ़ें: इस रेस्टोरेंट में बेइज्जती कराकर भी टिप देते हैं कस्टमर्स, जानिए ऐसा क्यों होता है

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि भारत के सबसे महंगे होटल के कमरों का किराये के बारे. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इन होटलों के कमरों का किराया इतना अधिक है, जिसके बदले आप घर खरीद सकते है बल्कि अपने मनपसंद की गाड़ी तक भी सकते है.

पीकॉक सूट आईटीसी गार्डेनिया, बेंगलुरु

पीकॉक सूट आईटीसी गार्डेनिया बेंगलुरु में स्थित है. यह एक लक्जरी प्रॉपर्टी है. यहां शानदार रेस्टोरेंट है. लैंडस्केप गार्डन कोर्टयार्ड है. काया कल्प सपा है और ना जाने कितनी आलिशान चीजें यहां मौजूद हैं. जानकारी के लिए बता दें कि यह होटल भारत के सबसे महंगे होटल के कमरों में से एक है. इस होटल को भारत के राष्ट्रीय पक्षी, मोर के चारों ओर डिज़ाइन किया गया, यह दो मंजिला प्रेसिडेंशियल सुइट हरे और नीले रंग में डिजाइन की गई है. इस होटल के कमरों में एक रत रुकने की कीमत 3.75 लाख प्लस टैक्स है.

यह भी पढ़ें: देश की अजीबो गरीब जगहें, नाम ऐसे कि किसी और के सामने नहीं बोल सकते

रामबाग पैलेस में सुख निवास, जयपुर

जयपुर का रामबाग पैलेस भारत की राजसी चीजों की झलक पेश करता है. यह होटल को लग्जरी की वजह से इस पसंद किया जाता है. पुराने राजशाही यानी हैरिटेज तर्ज पर बना ये होटल पर्यटकों की पहली पसंद है. इस शानदार होटल में आपको राजा महाराजा वाली खाना खाने जगह,आकर्षक बाथरूम बैडरूम, आधुनिक सुविधाओं के साथ एक प्राइवेट छत ऑफर की जाती है. होटल के पॉश सुख निवास सुइट की बात आती है. तो करोड़पति मेहमान यहां प्रति रात 10 लाख प्लस टैक्स में रुक सकते हैं.

यह भी पढ़ें: घर में कछुआ रखने से क्या होता है? जानें Tortoise से जुड़े रोचक तथ्य

ताज फलकनुमा पैलेस में निज़ाम सुइट, हैदराबाद

हैदराबाद के अंतिम निज़ाम का घर, ताज फलकनुमा पैलेस शाही झलक पेश करता है। यह हैदराबाद से 2000 फीट ऊपर 1894 में निर्मित, यह आखिरी निज़ाम मुकर्रम जाह का पूर्व महल था. जिन्हें उस समय विश्व के सबसे धनी व्यक्ति के रूप में माना जाता था.

सुइट में वर्साचे द्वारा कस्टम-डिज़ाइन की गई क्रॉकरी, टॉप शेफ तैयार किया गया खाना, एक प्राइवेट स्विमिंग पूल साथ ही यूरोपीय, मुगल और राजस्थानी डिजाइन तत्वों से तैयार किया गया अंदरूनी भाग बेहद ही शानदार लगता है. निज़ाम सुइट में ठहरने का किराया प्रति रात 7.5 लाख रुपए खर्च प्लस टैक्स है.

यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 5 ऐसे जानवर जो हैं अजूबे, तस्वीरें आपको हैरान कर देंगी

द ओबेरॉय अमरविलास का कोहिनूर सुइट, आगरा

द ओबेरॉय अमरविलास का कोहिनूर सुइट उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित है. कोहिनूर सुइट से ताजमहल की खूबसूरती का नजारा दिखता है.छत पर रखे पीतल के टेलीस्कोप की सहायता से इस महल और शहर का दीदार कर सकते हैं. यहां एक रात रुकने का किराया 7.5 लाख रुपए प्लस टैक्स है.

राज पैलेस में महाराजा का मंडप, जयपुर

यह सुइट चार मंजिला अपार्टमेंट है. महाराजा के पवेलियन में एक लैंडस्केप टैरेस गार्डन, खूसबूरत ज्योतिषी कमरा, शानदार डाइनिंग रूम, प्राइवेट स्पा, स्विमिंग पूल, सोने का फर्नीचर, चार पॉश बेडरूम और साथ ही एक म्यूजियम भी है.300 साल पुराने इस होटल में शाही परिवार की 16 पीढ़ियां रहती हैं। यहां एक रात ठहरने का किराया 29 लाख रुपए प्लस टैक्स है.

यह भी पढ़ें: सोने से भी महंगी बिकती है ये मछली, रखरखाव भी नहीं है सस्ता, जानिए इसकी खासियत