राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार की फिर से तबीयत बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें एक बार फिर ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें फिर से पेट में दर्द के बाद अस्पताल ले जाया गया. 28 मार्च को भी उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था.

शरद पवार को रविवार को पेट दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी थी. लेकिन मंगलवार को उनकी फिर तबीयत बिगड़ी और उन्हें फिर से भर्ती कराया गया है. वहीं, बुधवार को उनकी गॉल ब्लैडर की सर्जरी होने वाली थी.

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की AIIMS में की गई सफल बाईपास सर्जरी

यह भी पढ़ेंः कौन हैं पंजाबी सिंगर दिलजान? जिनकी रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई

शरद पवार की तबीयत को लेकर जानकारी देते हुए एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने ट्वीट कर बताया कि, पेट दर्द की शिकायत के बाद शदर पवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में पता चला कि उन्हें गॉल ब्लैडर में समस्या है. उन्होंने यह भी बताया कि शरद पवार खून पतला करने वाली दवा लिया करते थे जिसे इस दिक्कत के बाद अब डॉक्टरों की सलाह पर रोक दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः 45 साल से अधिक आयु वाले लोग करा सकेंगे COVID-19 वैक्सीनेशन, एक अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू

उन्होंने कहा, 31 मार्च 2021 को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा और एंडोस्कोपी और सर्जरी की जाएगी. इसलिए उनके सभी कार्यक्रम अगले नोटिस तक रद्द कर दिए गए हैं.

  यह भी पढ़ेंः अगले महीने से बदलने वाला है आपका Salary स्ट्रक्चर, जानें क्या पड़ेगा असर