नेपाल में तारा एअर (Tara Air) का एक विमान रविवार को क्रैश हो गया. विमान में क्रू मेंबर्स सहित 22 लोग सवार थे. कल पोखरा से जोमसोम जा रहा यात्री विमान लापता हो गया था. नेपाल के तारा एयर का एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूट गया था.  क्रैश हुए तारा एयरलाइन के विमान के मलबे की पहली तस्वीर सामने आई है. रविवार को दिनभर तलाश ऑपरेशन चलाने के बाद शाम 4 बजे फ्लाइट क्रैश होने की खबर सामने आई थी. इस विमान ने रविवार सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर पोखरा से उड़ान भरी थी. इसे 10 बजकर 20 मिनट पर लैंड करना था. लेकिन इस विमान से 10 बजे के बाद से अब तक संपर्क नहीं हो पाया था. रेस्क्यू ऑपरेश चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Man ki Baat में पीएम मोदी ने Startup समेत कहीं ये 10 जरूरी बातें

ANI से मिली जानकारी के अनुसार, नेपाल सेना ने बताया है कि खोज और बचाव दल ने विमान दुर्घटना स्थल का पता लगा लिया है. रविवार सुबह बर्फबारी के कारण रोके जाने के बाद तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया. रेस्क्यू ऑपरेश चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई, जांच के लिए SIT टीम का गठन

नेपाली सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने रविवार को बताया, ” नेपाली सेना का एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर में मस्टैंग के लिए रवाना हुआ था. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता फदींद्र मणि पोखरेल ने कहा, “गृह मंत्रालय ने लापता विमान की तलाश के लिए मस्टैंग और पोखरा से दो निजी हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं.

यह भी पढ़ें: नेपाल: पोखरा से जोमसोम जा रहा यात्री विमान लापता, 22 लोग हैं सवार

तारा एयर के मुताबिक, विमान में जो चार भारतीय सवार थे, उनका नाम धनुष त्रिपाठी, कुमार त्रिपाठी, वैभवी बांदेकर और रितिका त्रिपाठी इसके अलावा यात्रियों में राजन कुमार गोले, बसंत लामा, गणेश नारायण श्रेष्ठ, इंद्र बहादुर गोले, पुरुषोत्तम गोले, मकर बहादुर तमांग, राममाया तमांग, सुकुमाया तमांग, प्रकाश सुनुवर,, तुलसी देवी तमांग, अशोक, माइक ग्रीट, रवीना श्रेष्ठ, रश्मि श्रेष्ठ, रोजिना श्रेष्ठ, उवे विल्नर शामिल थे .

यह भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडिस ने IIFA में शामिल होने के लिए कोर्ट से मांगी परमिशन!