सोमालिया (Somalia) की राजधानी मोगादिशु (Mogadishu) में
शुक्रवार (19 अगस्त, 2022) को होटल  (Hotel) हयात पर हुए आतंकवादी (Terrorist)हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक आतंकवादी समूह
अल-शबाब (Al-Shabaab) ने ली है. आतंकियों ने होटल हयात को वैसे ही निशाना बनाया गया जैसे मुंबई
के ताज होटल को निशाना बनाया गया था. आतंकियों ने होटल में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग
की, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है.

लेकिन इस हमले के बाद जिस आतंकी
संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, वह पहले
भी सोमालिया में भी आतंकी हमले कर चुका है. इस आतंवादी संगठन का मकसद है वहां की
वर्तमान सरकार को सत्त्ता से हटाना.

यह भी पढ़ें: सोमालिया कहां है? इस देश के बारे में जानें सबकुछ

कौन है अल-शबाब का सरगना?

अल-शबाब सोमालिया का एक इस्लामिक
आतंकवादी संगठन है, जो वर्ष 2006 में अस्तित्व में आया था. इसका पूरा नाम हरकत अल-शबाब अल-मुजाहिदीन है.
अल-शबाब एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ है ‘युवा या
विकास की अवधि’.

इस संगठन के नेता का नाम अहमद उमर
है. साल 2014 में अमर को इस संगठन की कमान सौंपी
गई थी. मूल रूप से यह संगठन सोमालिया, इथियोपिया
और केन्या में सक्रिय है. इस आतंकी संगठन का नेटवर्क अफ्रीका से लेकर यूरोप और
अमेरिका तक फैल चुका है.

यह भी पढ़ें: रूस का ऐलान, 10 बच्चें पैदा करने वाली महिला कहलाएगी ‘मदर हीरोइन’, मिलेंगे 13 लाख

कैसे हुआ अब-शबाब का जन्म?

इस आतंकी संगठन का मकसद 2017 में बनी सोमालिया की सरकार को उखाड़ फेंकना है. अमेरिका
द्वारा अल-शबाब को 2008 में आतंकी संगठन घोषित किया था. 2012 में इसका अलकायदा में विलय हो गया था.

इस आतंकवादी संगठन का जन्म तब हुआ था
जब 2006 में इथियोपिया की सेना ने फेडरेशन ऑफ इस्लामिक कोर्ट्स को हराया था. यह फेडरेशन ऑफ इस्लामिक कोर्ट्स की एक कट्टरपंथी शाखा है.

यह भी पढ़ें: Video: Finland के Prime Minister के नशे में पार्टी करते हुए वीडियो वायरल

अमेरिका समर्थित सरकार का विरोध

सईद बर्रे की सरकार के 1991 के विद्रोह के बाद से सोमालिया एक स्थिर सरकार के लिए लड़ रहा
है. 2004 के बाद से, सोमालिया संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा समर्थित एक संक्रमणकालीन संघ
द्वारा शासित किया गया है. 2006 में, सोमाली इस्लामिक कोर्ट काउंसिल ने दक्षिणी सोमालिया के कुछ
हिस्सों को अपने कब्जे में ले लिया था.