अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) को सोमवार को एक लाइव माइक्रोफोन पर फॉक्स न्यूज के पत्रकार को व्हाइट हाउस फोटो सेशन के मौके पर ‘सन ऑफ बिच’ (stupid son of a bitch) कहते हुए सुना गया. 

जब पत्रकार घटना के बाद कमरे से बाहर जा रहे थे, तभी फॉक्स न्यूज के रिपोर्टर पीटर डूसी (Peter Doocy) ने पूछा कि क्या मुद्रास्फीति एक राजनीतिक दायित्व है. वहीं इस सवाल का जवाब देने के बाद शायद बाइडेन भूल गए कि माइक्रोफोन अभी भी चालू है और वो धीरे से पत्रकार के प्रति अभद्र शब्द का इस्तेमाल कर बोले, ‘सन ऑफ बिच’. डेमोक्रेटिक नेता संभवत इस बात से अनजान थे कि उनका माइक्रोफ़ोन अभी भी चालू था.

हालांकि उस समय कैमरा हैंडल कर रहे पूल रिपोर्टर का कहना है कि हॉल में बहुत शोर होने के कारण उन्हें उस वक्त ये सुनाई नहीं दे पाया था लेकिन बाद में उन्होंने इसे सुना. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं RPN सिंह? जो यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुए

पत्रकार के सवाल का जवाब देने के बजाए जो बाइडन ने कहा कि इससे नुकसान नहीं फायदा होगा और इसके बाद उन्होंने रिपोर्ट को अपशब्द कहा. बाइडन के ऐसा कहने पर हर कोई उनका चेहरा देखता रह गया.

एक रिपोर्टर ने कहा कि अगर आप यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि बाइडन ने फॉक्स न्यूज के पीटर डूसी को क्या जवाब दिया तो आप प्रेस कान्फ्रेंस का वीडियो देख सकते हैं. डूसी ने बाद में फॉक्स न्यूज चैनल पर एक इंटरव्यू के दौरान अपने अपमान की जानकारी दी.

बता दें कि फॉक्स न्यूज को विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी का पसंदीदा समाचार चैनल माना जाता है.

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: समाजवादी पार्टी ने आजम खान और उनके बेटे को दिया टिकट, लेकिन स्वामी के बेटे का नाम गायब