विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाला है. बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच में ऋषभ ने महज 51 गेंद में अर्धशतकीय पारी को अंजाम दिया. बता दें कि इस सीरीज के पहले चार टेस्ट पिछले साल खेले गए थे. भारतीय खेमे में आए कोविड मामलों के चलते आखिरी व पांचवां टेस्ट पोस्टपोन कर दिया गया था. 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड की T20 और ODI टीम देखकर कांप गया होगा भारतीय खेमा, आप भी देखें

ऋषभ पंत जब बल्लेबाजी करने उतरे तब भारतीय टीम टॉस हारने के बाद मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 71 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पंत ने छह चौकों और एक छक्के की मदद से 51 गेंद में अर्धशतकीय पारी खेली.  

दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर (15 रन) ने पांचवें विकेट के लिए उनका साथ जल्दी ही छोड़ दिया. इसके बाद पंत ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पहले दिन चाय तक 101 गेंद में नाबाद 76 रन की साझेदारी निभाई. पहले दिन चाय ब्रेक तक ऋषभ पंत 52 गेंद में 53 रन बनाकर नाबाद थे और उनके जोड़ीदार रवींद्र जडेजा 65 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद थे. भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 174 रन हो गया है. 

इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने तीन और मैटी पॉट्स ने दो विकेट चटकाए. शुभमन गिल ने 15, चेतेश्वर पुजारा ने 13, हनुमा विहारी ने 20, विराट कोहली ने 11 और श्रेयस अय्यर ने 15 रन बनाए.    

यह भी पढ़ें: IND v ENG: भारत के T20 और ODI स्क्वाड का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा को मिली कमान

ये पहली बार नहीं है जब ऋषभ पंत ने टीम इंडिया को टेस्ट मैच में मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला है. पंत टेस्ट में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए कई बार इस तरह के कारनामे कर चुके हैं. नंबर पांच पर पंत की पारियां-  97, 89 नाबाद, 8, 96, 39, 50 और 53 नाबाद. 

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बतौर कप्तान अपना पहला टेस्ट खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने बताया कि चेतेश्वर पुजारा ओपनिंग करेंगे और रवींद्र जडेजा इकलौते स्पिनर होंगे. इसके साथ ही टीम इंडिया चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी.    

यह भी पढ़ेंः ICC T20 Rankings: कोहली के एक और ‘विराट’ रिकॉर्ड पर अब बाबर आजम का नाम

टीम इंडिया (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (कप्तान). 

इंग्लैंड की प्लेइंग XI: एलेक्स ली, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैटी पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन.