Derbyshire vs Indians, 1st T20 Warm-up Match; इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलने से पहले भारतीय टीम प्रैक्टिस मुकाबले खेल रही है. इंग्लैंड दौरे का पहला टी20 प्रैक्टिस मैच एक जुलाई की रात में डर्बी में खेला गया. भारतीय टी20 स्टार्स के सामने डर्बीशायर की चुनौती थी. इस मुकाबले में पहले उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने डर्बीशायर को 150 रन के स्कोर पर रोका और फिर दीपक हूडा के अर्धशतक की बदौलत 16.4 ओवर में 3 विकेट खोकर ये टारगेट आसानी से हासिल भी कर लिया.

यह भी पढ़ें: एशिया के बाहर टेस्ट शतक: पंत 4, धोनी 0, बाकी भारतीय विकेटकीपर 3

टॉस जीतकर भारतीय टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. अक्षर पटेल ने पहले ही ओवर में टीम को सफलता दिलाई. इसके बाद चौथे ओवर में अर्शदीप ने पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद को चलता किया. डर्बीशायर के लिए वेन मैडसन ने सर्वाधिक 28 रन की पारी खेली. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हिल्टन कार्टराइट ने 27 रन बनाए. ब्रूक गेस्ट ने 23 और अलेक्स ह्यूजस ने 24 रन की पारी खेली. भारतीय टीम के लिए अर्शदीप ने 4 ओवर में 29 रन देकर दो सफलताएं हासिल कीं. उमरान मलिक ने 31 रन देकर दो विकेट लिए. अक्षर पटेल और वेंकटेश अय्यर ने एक-एक विकेट चटकाया. आवेश खान और रवि बिश्नोई के हाथ कोई विकेट नहीं आया. 

151 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने भी पहले ही ओवर रुतुराज गायकवाड़ के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया. इसके ओपनर संजू सैमसन ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए दीपक हूडा के साथ मिलकर 51 रन की साझेदारी की. संजू 30 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद हूडा और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर 78 रन की साझेदारी कर मैच आसान बना दिया. पिछले मैच में आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़ने वाले हूडा 37 गेंद में दो छक्कों और 5 चौकों की मदद से 59 रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार 22 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाकर नाबाद रहे. इस मैच में कप्तानी कर रहे दिनेश कार्तिक ने भी नाबाद 7 रन बनाए.     

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड की T20 और ODI टीम देखकर कांप गया होगा भारतीय खेमा, आप भी देखें

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, दिनेश कार्तिक (w/c), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

डर्बीशायर (प्लेइंग इलेवन): शान मसूद (c), लुइस रीस, वेन मैडसेन, ल्यूस डू प्लॉय, ब्रुक गेस्ट (w), मैटी मैककिर्नन, एलेक्स ह्यूजस, बेन एचिसन, मार्क वॉट, जॉर्ज स्क्रिमशॉ, हिल्टन कार्टराइट