दुबई में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची टावर बुर्ज खलीफा में शुक्रवार को ईद तकबीर के संदेश के साथ ईद उल-अज़हा समारोह को शुरू किया गया. बता दें कि अरब देश शुक्रवार को ही ईद मना रहे हैं. यहां ईशा की नमाज के बाद रविवार तक हर दिन लाइट शो का कार्यक्रम किया जाएगा.

ईद उल-अज़हा के मौके पर बुर्ज खलीफा ने ट्वीट कर सभी को शुभकामनाएं दी. ट्वीट में लिखा गया, ‘आप और आपके प्रियजनों को ईद मुबारक’. इसके साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया गया.

वहीं, दुबई फाउंटेन में ईद मनाने के लिए म्यूजिकल फाउंटेन का आयोजन किया गया है, जो 29 जुलाई से शुरू हो गया है और 2 अगस्त तक जारी रहेगा.

हालांकि, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की मस्जिदों और ईद मुसल्ला (खुली हवा में प्रार्थना स्थल) में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए एहतियात के तौर पर विशेष ईद उल-अज़हा की नमाज को टाल दिया गया है.